नारकोटिक्स सेल व खाद्य एवं औषधि प्रसाशन विभाग की टीम ने भारी मात्रा में नशे में प्रयोग होने वाली दवाइयों को जब्त किया

news makahni
news makhani

ਮਾਫ਼ ਕਰਨਾ, ਇਹ ਖਬਰ ਤੁਹਾਡੀ ਬੇਨਤੀ ਭਾਸ਼ਾ ਵਿੱਚ ਉਪਲਬਧ ਨਹੀਂ ਹੈ। ਕਿਰਪਾ ਕਰਕੇ ਇੱਥੇ ਦੇਖੋ।

टीम ने आरोपी को गिरफ्तार करने में सफलता हासिल की

चंडीगढ़, 13 फरवरी– हरियाणा के स्वास्थ्य मंत्री श्री अनिल विज के निर्देशानुसार एंटी नारकोटिक्स सेल व खाद्य एवं औषधि प्रसाशन विभाग की टीम ने संयुक्त कार्रवाई करते हुए सिरसा में पांच प्रकार की नशे की दवाइयां व एमटीपी किट सहित अन्य भारी मात्रा में नशे में प्रयोग होने वाली दवाइयों को जब्त कर आरोपी को गिरफ्तार करने में सफलता हासिल की है।
इस संबंध में जानकारी देते हुए खाद्य और औषधि प्रशासन विभाग के एक प्रवक्ता ने बताया कि एंटी नारकोटिक्स सेल व खाद्य एवं औषधि प्रसाशन विभाग की टीम ने सिरसा में संयुक्त कार्रवाई करते हुए तनु राग मानव निवासी सिरसा से पांच प्रकार की दवाइयां, जोकि नशे में प्रयोग की जाती है व एमटीपी किट जोकि मेडिकल टर्मिनेशन ऑफ प्रेगनेंसी में प्रयोग की जाने वाली दवाइयां बरामद की हैं जिनमें (Tramadol Prolonged Release 100 mg 19000 टॅबलेट),  (Proxywel Spas 1200 कैप्सूल), (Lorazepam 2 mg 480 टॅबलेट), (Injection Tramwel 15), (Mesopril Kit 50 strips) जिनमें कुल 250 गोलियां बरामद की गई हैं।
प्रवक्ता ने बताया कि आरोपी अनुराग मानव के पास किसी प्रकार का कोई ड्रग लाइसेंस या अन्य कोई वैध दस्तावेज नही था, जिससे यह साबित हो सके कि आरोपी इन दवाओं को अपने पास रख सकता है।
उन्होंने बताया कि इसके उपरांत आरोपी के खिलाफ एनडीपीएस एक्ट व ड्रग एंड कॉस्मेटिक एक्ट के तहत कार्रवाई की गई । उन्होंने बताया कि आरोपी को रिमांड पर लेकर यह जानने की कोशिश की जाएगी कि आरोपी यह दवा कहाँ से ले कर आता था और कहां-कहां इन दवाओं को बेचता था ताकि पूरे रैकेट का भंडाफोड़ किया जा सके।

 

और पढ़ें :- क्रिकेटर दिनेश बाना के घर पहुँच कर शहरी स्थानीय निकाय मंत्री ने दी परिजनों को दी बधाई व शुभकामनाएं