मनप्रीत अयाली द्वारा गैर कानूनी उल्लंघन छिपाने के लिए श्री अकाल तख्त साहिब की आड़ लेना निंदनीय: सरदार परमबंस सिंह रोमाणा

अयाली को एक रजिस्ट्री यां बिजली का बिल दिखाने की चुनौती दी, जिससे साबित हो सके कि लुधियाना में अनंता एन्कलेव 2018 से पहले मौजूद है, जैसा कि उन्होने दावा किया कि इसे पिछली तारीख में नियमित किया जा सकता है


चंडीगढ़/31 जुलाई 2025

शिरोमणी अकाली दल के वरिष्ठ नेता सरदार परमबंस सिंह रोमाणा ने आज दाखा विधायक मनप्रीत सिंह अयाली से कहा है कि वह अपनी नाजायज काॅलोनी को छिपाने के लिए श्री अकाल तख्त साहिब के नाम का दुरूपयोग नही करना चाहिए और उन्हे लुधियाना में अनंता एन्कलेव के 2018 से पहले मौजदू साबित करने के लिए रजिस्ट्री यां बिजली का बिल दिखाने की चुनौती दी, जैसा कि उन्होने दावा किया था कि इसे पिछली तारीख में भी नियमित किया जा सकता है।

मनप्रीत अयाली को कहते हुए कि कांग्रेस कार्यकाल के दौरान 28 एकड़ की गैर कानूनी काॅलोनी को पिछली तारीख में नियमित करने में हुई अनियमितताओं और अब आम आदमी पार्टी की सरकार के तहत अपनी जमीन को लैंड पूलिंग योजना से बाहर रखने में  सफल होने के मामलों में पवित्र तख्त की आड़ लेकर गोलमाल बातें नही करनी चाहिए। सरदार रोमाणा ने जोर देकर कहा कि अयाली को इस मुददे का राजनीतिकरण करने की कोशिश करने के बजाय अपनी ओर से की गई अनियमितताओं पर स्पष्टीकरण देना चाहिए। उन्होने कहा,‘‘ उन्होने अपनी जमीन को बचाने के लिए गरीब किसानों के अधिकारों को बेच दिया और अब इस किसान विरोधी कृत्य से बचने के लिए श्री अकाल तख्त का सहारा ले रहे हैं।’’

अकाली नेता ने अयाली का पर्दाफाश किया, जिन्होने कल दावा किया था कि उन्होने लैंड पूलिंग योजना का विरोध नही किया, क्योंकि वह यह धारणा नही देना चाहते थी कि वह अपनी जमीन अधिग्रहण को बचाने की कोशिश कर रहे हैं। उन्होने पूछा,‘‘ राज्य भर के किसान सड़कों पर हैं। अयाली ऐसे तुच्छ आधार एक जनप्रतिनिधि के रूप में अपनी जिम्मेदारी से कैसे बच सकते हैं?’’ उन्होने कहा कि मामले की सच्चाई यह है कि अयाली मुख्यमंत्री भगवंत मान के दबाव में आ गए , जिन्होने साफ तौर पर कहा था कि उनके पास विधायक की गैर कानूनी गतिविधियों की सूची है। उन्होने कहा,‘‘ यही असली वजह है कि वह चुप है और किसानों के हितों से विमुख हो गए हैं।’’ उन्होने अयाली से  मुख्यमंत्री को चुनौती देने और यह कहने के लिए कहा कि अगर वह गैर कानूनी है तो वह अपनी काॅलोनी पर बुलडोजर चलाने के लिए तैयार हैं।

यह कहते हुए कि मनप्रीत अयाली 2018 से पहले मौजूद अपनी काॅलोनी का दावा करके झूठ बोल रहे हैं, सरदार रोमाणा ने कहा ,‘‘ फिर नेता ने साबित क्यों नही किया कि उनकी काॅलोनी 2018 से पहले मौजूद थी, जब कांग्रेस सरकार अवैध काॅलोनियों को नियमित करने की योजना लेकर आई थी?’’ उन्होने अयाली की इस बात इस बात की भी निंदा की कि गुगल इमेज, जिसमें 2020 तब अनंता एन्कलेव साइट पर कोई विकास कार्य नही दिखाया गया, गुगल को नियमित रूप से अपडेट नही किया गया। उन्होने कहा,‘‘ मैं विधायक को सूचित करना चाहूंगा कि गूगल साल में दो बार अपने नक्शे और इमेज को दो बार अपडेट करता है।’’

सरदार रोमाणा ने अयाली को यह झूठ बोलने के लिए भी आड़े हाथों लिया कि मस्ताइल नंबर 71 की जमीन उनकी यां उनके परिवार की नही है। उन्होने कहा,‘‘ विधायक को पूरी फर्द पढ़नी चाहिए थी, जिसमें परमिंदर सिंह पुत्र दर्शन सिंह/ सुश्री अयाली काॅलोनाइजर और डेवलपर्स को जमीन का मालिक बताया गया है। अयाली ने मुझे गलत साबित करने के इरादे से सिर्फ कुछ लोगों के नाम पढ़े, लेकिन इस मामले में  खड़े रहने के लिए उनके पास कोई ठोस आधार नही है।’’