परगट सिंह द्वारा मोहन भंडारी के निधन पर गहरे दुःख का प्रगटावा

चंडीगढ़, 26 नवम्बरः
उच्च शिक्षा और भाषा संबंधी मंत्री परगट सिंह ने साहित्य अकादमी पुरुस्कार विजेता कहानीकार मोहन भंडारी के निधन पर गहरे दुःख का प्रगटावा किया है।
अपने शौक संदेश में स. परगट सिंह ने कहा कि पंजाबी मातृभाषा ने अपना प्रिय पुत्र गंवा लिया जिसने अपनी रचनाओं और अनुवाद के काम से पंजाबी साहित्य को समृद्धि प्रदान की। उन्होंने कहा कि मोहन भंडारी समर्थ कहानीकार थे जिनकी कहानियों में ग्रामीण जीवन उभर कर सामने आता है। मोहन भंडारी अच्छे संपादक, कुशल अनुवादक और गंभीर पाठक थे।
उच्च शिक्षा और भाषा संबंधी मंत्री ने मोहन भंडारी के परिवार, सगे-संबंधियों और उनके चहेते पाठकों के साथ दुःख सांझा करते हुये दिवंगत आत्मा की आत्मिक शांति और पीछे रहे परिवार को ईश्वरीय आदेश मानने का हौंसला प्रदान करने की अरदास की।