जनकल्याण के कार्यों की बदौलत तीसरी बार भाजपा को ही सत्ता सौंपेगी जनता: धनखड़

Sorry, this news is not available in your requested language. Please see here.

हर बूथ पर 100 परिवारों को दी जाएगी प्रधानमंत्री द्वारा लागू की गई योजनाओं की पत्रिका : धनखड़*
भिवानी में निकाय चुनाव के मद्देनजर त्रिदेव सम्मेलन व शक्ति केंद्र सम्मेलन में बोले प्रदेश अध्यक्ष
भिवानी, 21 मई :- 
भारतीय जनता पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष ओमप्रकाश धनखड़ ने दावा किया है कि भाजपा प्रदेश में  तीसरी बार भी चुनाव जीतकर जनता की सेवा करेगी। उन्होंने कहा कि भाजपा निकाय चुनाव की तैयारी भी कर चुकी है और जनकल्याण के कार्यों के कारण निकाय चुनाव में भी जनता भाजपा को ही जिताएगी।
भाजपा प्रदेश अध्यक्ष शनिवार को भिवानी के पंचायत भवन में आयोजित त्रिदेव सम्मेलन व शक्ति केंद्र सम्मेलन को संबोधित कर रहे थे। यहां उन्होेंने जानकारी दी कि प्रधानमंत्री मोदी के सुशासन के 8 वर्ष पूरे होने पर 26 मई को एक दिन का महाअभियान चलाया जाएगा, जिसमें प्रत्येक बूथ पर 100 परिवारों से संपर्क साधा जाएगा तथा भाजपा द्वारा लागू की गई योजनाओं की पत्रिका उन तक पहुंचाई जाएगी। प्रदेश अध्यक्ष ने कार्यकर्ताओं को निर्देश दिए कि वे अपने बूथ को मजबूत करें, ताकि एक बार फिर से भाजपा को जीत दिलवाई जा सकें। ओमप्रकाश धनखड़ ने कहा कि चुनाव की दृष्टि के मद्देनजर 27 व 28 मई को हिसार में  प्रदेश कार्यकारिणी की मीटिंग आयोजित की जाएगी, जिसमें कार्यकर्ताओं को चुनाव के सदंर्भ में आवश्यक दिशा-निर्देश दिए जाएंगे। धनखड़ ने कहा कि भाजपा की केंद्र  व राज्य सरकारों ने पिछलेे आठ वर्षो के दौरान सर्वाधिक रोजगार देने का कार्य किया है। भाजपा ने ना सिर्फ योग्य उम्मीदवारों को नौकरी दी, बल्कि उन्हे स्वरोजगार की ओर बढऩे के लिए भी प्रेरित किया, जिससे लोग स्वरोजगार अपनाकर एक नौकरी से ज्यादा कमा रहे हैं। उन्होंने कहा कि सरकार ने स्वरोजगार के लिए प्रेरित करने के उद्देश्य से स्किल इंडिया के तहत ट्रेनिंग, अंत्योदय मेले लगाने के साथ पूंजी तक भी उपलब्ध करवाने की योजनाएं लागू की है, जिसका फायदा जमीनी स्तर तक लोगों को मिला है। धनखड़ ने युवाओं से आह्वान किया कि युवा सिर्फ सरकारी नौकरी की तलाश में ना रहे, क्योंकि सरकारी नौकरी की एक सीमा होती है, लेकिन स्वरोजगार अपनाकर युवा स्वयं तथा प्रदेश की तरक्की में भी योगदान दे सकते हैं। उन्होंने युवाओं से अपील की कि वे स्वरोजगार के अवसर भी खोजें। भ्रष्टाचार के मुद्दे पर धनखड़ ने कहा कि भाजपा शासनकाल में भ्रष्टाचार से प्रदेश मुक्त हुआ है। सरकार ने भ्रष्टाचार रोकने के लिए अनेक कठोर नियम बनाए हैं, जिनका कड़ाई से पालन भी किया जा रहा है।  फसलों के मुद्दे पर धनखड़ ने कहा कि भाजपा सरकार पहली ऐसी सरकार है, जिसने किसान के हितों के लिए अनेक योजनाएं लागू की है। भाजपा ने 50 प्रतिशत लाभ के साथ फसलों के दाम दिए हैं। हरियाणा एकमात्र ऐसा प्रदेश हैं, जहां 13 फसलों की खरीद सरकार द्वारा की जा रही है। उन्होंने कहा कि भाजपा सरकार बर्बाद हुई फसलों का मुआवजा देने में भी पीछे नहीं हटी है तथा 8500 करोड़ रूपये का मुआवजा किसानों को दिया जा चुका है।
 धनखड़ ने कहा कि 26 मई को प्रधानमंत्री मोदी के आठ वर्ष का सुशासनकाल पूरा होगा, इस दौरान मोदी की नीतियों को जन-जन तक पहुंचाने के लिए हर बूथ पर 100 परिवारों से संपर्क साधा जाएगा तथा उन्हें सरकार की योजनाओं की पत्रिका दी जाएगी, जिससे प्रत्येक व्यक्ति मोदी द्वारा लागू की गई योजनाओं की जानकार पा सकें। बैठक के बाद मीडिया से बात करते हुए धनखड़ ने उम्मीद जताई कि एक दो दिन में ही निकाय चुनाव की तिथि घोषित हो सकती है।
बैठक के बाद शहर के विभिन्न हिस्सों में 22 चाय के कार्यक्रम हुए जो जनसभाओं में बदल गए | ठाकुर विक्रम सिंह, वीरेंद्र कौशिक, मीना परमार, ओमबीर सिंह , इंद्र तिगडानिया, मोक्ष कक्कड़,राजबाला श्योरान, रोहताश चौहान, जोगेंद्र सरोहा, सज्जन ख़ानगवाल, धीरज सैनी, प्रिया असिजा, राजेश शर्मा बंटी, बिशम्बर अरोड़ा, शिवराज बागड़ी, अंकुर कौशिक, संजय तंवर आदि कार्यकर्ताओं के यहाँ भव्य जनसभाएं हुई |
सांसद धर्मबीर सिंह ने अपने सम्बोधन में कहा आज देश मोदी जी के नेतृत्व में नये आयाम स्थापित कर रहा है | समाज में बैठे अंतिम व्यक्ति तक सरकार की योजनाओं को पहुँचाया जा रहा है |
विधायक घनश्याम सर्राफ ने अपने सम्बोधन में कहा आगामी नगर परिषद चुनाव में भाजपा की जीत निश्चित है भाजपा का प्रत्येक कार्यकर्त्ता चुनाव के लिए तैयार है |
कार्यक्रमों में प्रदेश अध्यक्ष के साथ सांसद धर्मबीर सिंह, विधायक घनश्याम सर्राफ व बिशम्बर वाल्मीकि,ज़िला प्रभारी मनीष मित्तल,प्रदेश उपाध्यक्ष विक्रम सिंह, युवा आयोग चेयरमैन मुकेश गौड़, जवाहर सैनी, गौतम सरदाना,शशि परमार,वरुण श्योरान,बृजपाल सिंह तंवर, हर्ष वर्धन मान, नन्द राम धानिया, संदीप श्योरान,डी एम मनोहर, रविन्द्र मंढोली, राजेश संकरोड़िया,विनोद चावला, सुभाष तंवर आदि साथ थे।