
लखीमपुर जाकर 50 लाख देने वाले मुख्यमंत्री चन्नी फगवाड़ा के एससी, पिछड़े वर्ग के लोगों को भी उसी तर्ज पर दें मददः बसपा-अकाली दल
– इतना कुछ होने के बाद भी जिला प्रशासन बना मूकदर्शक, बसपा-अकाली दल द्वारा प्रशासन को 24 घंटे का अल्टीमेटम
फगवाड़ा, 24 अक्तूबर 2021
फगवाड़ा के मोहल्ला पीपारंगी, शिवपुरी व श्यामनगर सहित अन्य साथ लगते इलाके के लोगों पर कहर बनकर आई गेस्ट्रोइंट्राइट्स बीमारी के फैलाव, बीमार हुए लोगों व मौतों के बाद रविवार को बसपा पंजाब के प्रधान सरदार जसवीर सिंह गढ़ी व शिरोमणि अकाली दल के हल्का इंचार्ज जत्थेदार सरवण सिंह कुलार द्वारा संयुक्त तौर पर किए गए इन इलाकों के दौरे के दौरान बड़े खुलासे कर दिए हैं जिसके चलते सरकार व प्रशासन पर कई बड़े सवाल खड़े हो गए हैं फगवाड़ा में दूषित पेयजल की सप्लाई के चलते बनी भयावह स्थितीके चलते बीमार हुए लोगों की मौतों के आंकड़े को लेकर स. गढ़ी ने बड़ा खुलासा करते हुए बताया कि जमीनी हकीकत पर की गई पड़ताल में पता

English





