प्रधानमंत्री ने अयोध्या दीपोत्सव की ऊर्जा को नमन किया

Ayodhya Deepotsava
PM bows to the energy of Ayodhya Deepotsava

Delhi: 12 NOV 2023  

प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी ने आज कहा कि अयोध्या दीपोत्सव की ऊर्जा देश में नई उमंग का संचार करेगी। उन्होंने कामना की कि भगवान श्री राम समस्त देशवासियों का कल्याण करें और हर किसी की प्रेरणाशक्ति बनें।

प्रधानमंत्री ने एक्स पर पोस्ट किया:

“अद्भुत, अलौकिक और अविस्मरणीय!

लाखों दीयों से जगमग अयोध्या नगरी के भव्य दीपोत्सव से सारा देश प्रकाशमान हो रहा है। इससे निकली ऊर्जा संपूर्ण भारतवर्ष में नई उमंग और नए उत्साह का संचार कर रही है। मेरी कामना है कि भगवान श्री राम समस्त देशवासियों का कल्याण करें और मेरे सभी परिवारजनों की प्रेरणाशक्ति बनें।

जय सियाराम!”