प्रवीण शर्मा को नाम से जानते थे प्रधानमंत्री मोदी : टंडन

Sorry, this news is not available in your requested language. Please see here.

 शिमला, भाजपा के प्रदेश सह प्रभारी संजय टंडन ने कहा कि पूर्व मंत्री, प्रदेश उपाध्यक्ष भाजपा एवं अध्यक्ष हिमुडा प्रवीण शर्मा का निधन पार्टी के लिए बहुत बड़ी क्षति है।
 संजय टंडन ने कहा कि प्रवीण शर्मा ने हिमाचल में भाजपा शासित सरकार के सभी तीन मुख्यमंत्रियों के साथ काम किया है, जिनमें पूर्व मुख्यमंत्री शांता कुमार, प्रो प्रेम कुमार धूमल और मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर शामिल हैं।
 प्रवीण शर्मा पार्टी के मजबूत स्तंभ थे और उनके नेतृत्व के गुणों को कभी भुलाया नहीं जा सकता।
 उन्होंने कहा कि एक बार मैं प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के साथ वर्चुअल मीटिंग में था और पीएम ने व्यक्तिगत रूप से प्रवीण शर्मा का नाम लिया।
 इससे पता चलता है कि प्रवीण शर्मा की कद है।
शोक संदेश
4 अगस्त 2022, हिमाचल प्रदेश: केंद्रीय सूचना प्रसारण व खेल व युवा कार्यक्रम मंत्री श्री अनुराग सिंह ठाकुर ने हिमाचल भाजपा के क़द्दावर नेता श्री प्रवीण शर्मा के निधन पर शोक जताते हुए प्रवीण शर्मा जी के निधन को अपनी व्यक्तिगत क्षति बताया है।
हिमाचल प्रदेश भाजपा के उपाध्यक्ष, शहरी विकास प्राधिकरण के उपाध्यक्ष, पूर्व मंत्री, भाजपा के समर्पित एवं कर्तव्यनिष्ठ कार्यकर्ता, सर्वप्रिय नेता श्री प्रवीण शर्मा जी के निधन से मन अत्यंत व्यथित है।
प्रवीण जी हिमाचल में राजनीति के वो वटवृक्ष थे जिनके तले अनेक नेताओं को फलने फूलने का अवसर मिला। उनकी सौम्यता, वाकपटुता और अपनत्व का ऐसा असर था कि खुद आदरणीय प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी जी ने मन की बात कार्यक्रम में “ मूँछों वाले प्रवीण जी” से सम्बोधित कर उनके साथ बिताए पुराने दिनों को याद किया।
उनका मार्गदर्शन हम सभी के लिए अमूल्य था। उनका जाना मेरी और भाजपा के अनेकों कार्यकर्ताओं की निजी क्षति है। ईश्वर शोकाकुल परिवार और समर्थकों को यह दारुण दुःख सहने की शक्ति, उन्हें सम्बल और प्रवीण जी की दिवंगत आत्मा को अपने श्रीचरणों में स्थान दे।
ॐ शांति ??