प्राथमिकता के आधार पर निपटाई जाएं समस्याएं – देवेंद्र सिंह बबली

Sorry, this news is not available in your requested language. Please see here.

विकास एवं पंचायत मंत्री ने टोहाना में सुनी नागरिकों की समस्याएं
चंडीगढ़, 27 जनवरी – हरियाणा के विकास एवं पंचायत व पुरातत्व और संग्रहालय मंत्री देवेंद्र सिंह बबली ने वीरवार को फतेहाबाद के टोहाना स्थित अपने कार्यालय में नागरिकों की समस्याएं सुनी और उनके समाधान के लिए मौके पर ही अधिकारियों को दिशा-निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि अधिकारी जनता की समस्याओं का प्राथमिकता के आधार पर निपटारा करें और कार्यालयों में अपने कामों के लिए आने वाले नागरिकों के साथ मधुर व्यवहार करें। सरकार द्वारा जनता को विभिन्न जनकल्याणकारी योजनाओं का लाभ देने के साथ-साथ अनेक प्रकार की 540 से भी अधिक सेवाएं उपलब्ध करवाई जा रही हैं।
उन्होंने कहा कि प्रदेश सरकार नागरिकों को सरलता से सुविधा मुहैया करवाने के लिए कटिबद्ध है और पंक्ति में अंतिम छोर पर खड़े व्यक्ति को कल्याणकारी योजनाओं का लाभ पहुंचाना सुनिश्चित कर रही है, ताकि कोई भी पात्र व्यक्ति योजनाओं के लाभ से वंचित न रह सके। उन्होंने कहा जिस भी विभाग से संबंधित जो भी शिकायत है, उसको डायरी करके शिकायतकर्ता से संपर्क करें व उसकी शिकायत का समय पर निदान करें। अधिकतर समस्याएं बिजली, जन स्वास्थ्य, पुलिस प्रशासन, नगर परिषद, राशन कार्ड, सड़कों का निर्माण सहित अन्य विभागों से संबंधित रही।
विकास एवं पंचायत मंत्री ने कहा कि सरकार द्वारा चलाई जा रही हर योजना का जमीनी स्तर पर क्रियान्वयन किया जाए। अधिकारी नागरिकों को सरकार द्वारा दी जाने वाली सभी प्रकार की मूलभूत सुविधाएं उपलब्ध करवाना सुनिश्चित करें। उन्होंने कहा कि विभिन्न योजनाओं के तहत सरकार द्वारा करोड़ों रुपये की ग्रांट प्रदान की जाती है। इस ग्रांट का सदुपयोग होना चाहिए और विकास कार्य नागरिकों के साथ मिलकर पूर्ण करवाए जाएं। इस अवसर पर एसडीएम डॉ. चिनार चहल, डीएसपी बिरम सिंह भी उपस्थित रहे।