चंडीगढ़, 27 जूनः
पंजाब के मुख्यमंत्री कैप्टन अमरिन्दर सिंह ने शनिवार को लांस नायक सलीम खान जिसने लद्दाख में ड्यूटी निभाते हुए अपनी जान कुर्बान कर दी, के एक पारिवारिक सदस्य को सरकारी नौकरी और परिवार को 50 लाख रुपए की ऐक्स ग्रेशिया ग्रांट मुआवजे के तौर पर देने का ऐलान किया।
भारत-चीन सरहद के नजदीक श्योक में अपनी जान देने वाले पटियाला के 24 वर्षीय नौजवान सैनिक के परिवार के साथ अपनी हमदर्दी जाहिर करते हुए मुख्यमंत्री ने कहा कि राज्य सरकार उनके परिवार की हर संभव मदद करेगी और पूर्ण सहयोग देगी।
इससे पहले मुख्यमंत्री ने ट्वीट करते हुए लिखा, ‘‘लद्दाख में लांस नायक सलीम खान के देहांत की खबर सुनकर बहुत दुख हुआ। वह पटियाला जिले के गाँव मरदांहेड़ी का रहने वाला था। उसके परिवार के साथ मेरी दिली हमदर्दी है। देश अपने बहादुर सैनिक को सलाम करता है। जय हिंद।’’
बंगाल इंजीनियर ग्रुप का लांस नायक सलीम खान 25 जून को लद्दाख क्षेत्र में लाईन ऑफ एक्च्यूल कंट्रोल पर नदी के पास गश्त करते हुए लड़ाई का शिकार हो गया था।
सलीम खान के पार्थिव शरीर को आज उसके गाँव में पूरे सैनिक सम्मान के साथ दफनाया गया जहाँ राज्य सरकार की तरफ से कैबिनेट मंत्री साधु सिंह धर्मसोत ने श्रद्धाँजलि भेंट की। सैनिक अपने पीछे माता-पिता, विवाहित बहन और एक भाई छोड़ गया है।

English






