मुख्यमंत्री द्वारा चरनजीत सिंह वालिया के देहांत पर गहरा दुख प्रकट

Chief minister captain amrinder singh
चंडीगढ़, 18 मई
पंजाब के मुख्यमंत्री कैप्टन अमरिन्दर सिंह ने मंगलवार को नवाब जस्सा सिंह आहलूवालीया ट्रस्ट के चेयरमैन और पंजाब नर्सिंंग कॉलेजिस ऐसोसीएशन के प्रधान चरनजीत सिंह वालिया के देहांत पर गहरा दुख प्रकट किया। वह 61 वर्षों के थे जिनका आज दोपहर बाद पिछले दो हफ़्तों से कोविड के साथ जूझते हुए एस.ए.एस. नगर (मोहाली) के एक प्राईवेट अस्पताल में देहांत हो गया। वह अपने पीछे पत्नी, एक बेटा और एक बेटी छोड़ गए।
अपने शोक संदेश में मुख्यमंत्री ने चरनजीत सिंह वालिया को एक बढ़िया मनुष्य बताते हुए कहा कि वह एक समाज सेवीं, शिक्षा सास्त्री और फ़िल्म निर्माता भी थे जिन्होंने समाज की भलाई में अथाह योगदान दिया।
मुख्यमंत्री ने स. वालिया के परिवार, सगे-संबंधियों और दोस्तों के साथ दुख साझा करते हुए ईश्वर के समक्ष दिवंगत आत्मा की आत्मिक शांति और पीछे परिवार को ईश्वरीय आदेश मानने का बल प्रदान करने की अरदास की।