मुख्यमंत्री चन्नी मोरिंडा रिहायश से श्री चमकौर साहिब तक पैदल यात्रा करके गुरुद्वारा श्री कतलगढ़ साहिब नतमस्तक हुये

SHRI CHAMKAUR SAHIB
ਮੁੱਖ ਮੰਤਰੀ ਚੰਨੀ ਮੋਰਿੰਡਾ ਰਿਹਾਇਸ਼ ਤੋਂ ਸ੍ਰੀ ਚਮਕੌਰ ਸਾਹਿਬ ਤੱਕ ਪੈਦਲ ਯਾਤਰਾ ਕਰਕੇ ਗੁਰੂਦੁਆਰਾ ਸ੍ਰੀ ਕਤਲਗੜ੍ਹ ਸਾਹਿਬ ਨਤਮਸਤਕ ਹੋਏ
चमकौर साहिब, 20 दिसंबर 2021
मुख्यमंत्री पंजाब चरणजीत सिंह चन्नी आज अपने परिवार समेत मोरिंडा में अपनी निजी रिहायश से श्री चमकौर साहिब तक गाँवों में से होते हुए 25 किलोमीटर पैदल यात्रा करके शहीदी जोड़ मेल के मौके पर श्री कतलगढ़ साहिब नतमस्तक हुए।

और पढ़ें :-साहिबज़ादों के ‘शहीदी जोड़ मेल’ सम्बन्धी शिक्षा मंत्री द्वारा महत्वपूर्ण घोषनाएँ

इस पैदल यात्रा के दौरान मुख्यमंत्री चन्नी जब अपने हलके चमकौर साहिब के गाँवों में से गुज़र रहे थे तो बड़ी संख्या में संगत साथ जुड़ती गई। इस मौके पर बुज़ुर्ग, महिलाएं और बच्चों को मुख्यमंत्री जगह जगह रुक रुक कर मिले। बीते कई सालों से वह पहले दिन जब शहीदी जोड़ मेल श्री चमकौर साहिब पहुँचता है तो गुरुद्वारा कतलगढ़ साहिब नतमस्तक होने के लिए वह पैदल यात्रा करते हैं।