23 मार्च को पंजाब में हर साल होगी गज़टिड छुट्टी

Punjab declares Gazetted holiday every year on 23rd March
Punjab declares Gazetted holiday every year on 23rd March

चंडीगढ़, 23 मार्च 2022

पंजाब में 23 मार्च को हर साल सरकारी छुट्टी होने संबंधी पंजाब सरकार द्वारा आज एक नई नोटिफिकेशन जारी की गई है l इस नोटिफिकेशन के अनुसार आने वाले प्रत्येक साल शहीद-ए-आजम भगत सिंह, सुखदेव और राजगुरु के शहीदी दिवस के अवसर पर 23 मार्च को पंजाब सरकार के सभी सरकारी कार्यालयों, बोर्डों, कॉर्पोरेशनों और सरकारी शिक्षक संस्थाओं में गज़टिड छुट्टी रहा करेगी

और पढ़ें :-शहीद -ए -आज़म भगत सिंह के शहीदी दिवस के अवसर पर मुख्यमंत्री की तरफ से पंजाब को भ्रष्टाचार मुक्त राज्य बनाने का प्रण