2 महीनों में कमेटी देगी अपनी रिपोर्ट
चंडीगढ़, 11 फरवरी: पंजाब सरकार ने आज राज्य में पराली के निपटारे के लिए एक कमेटी का गठन किया है जिसका चेयरमैन जस्टिस महिताब सिंह गिल (सेवामुक्त) को नियुक्त किया गया है।
इस सम्बन्धी जानकारी देते हुए पंजाब सरकार के एक प्रवक्ता ने बताया कि पंजाब राज्य के किसानों द्वारा पराली के निपटारे सम्बन्धी आ रही दिक्कतों के हल के लिए सरकार को विनती की गई थी, जिसको ध्यान में रखते हुए सरकार द्वारा यह कमेटी गठित की गई है।
प्रवक्ता ने बताया कि इस कमेटी में जस्टिस महिताब सिंह गिल (सेवामुक्त) चेयरमैन के अलावा सचिव कृषि, पंजाब प्रदूषण रोकथाम बोर्ड के चेयरपर्सन, पंजाब कृषि यूनिवर्सिटी के उप-कुलपति के प्रतिनिधि, ए.डी.जी.पी. इंटेलिजेंस या उनकी तरफ से नामांकित व्यक्ति और कृषि संगठनों के प्रतिनिधियों को मैंबर के तौर पर शामिल किया गया है।
प्रवक्ता ने बताया कि यह कमेटी 2 महीनों में अपनी रिपोर्ट सिफारिशों समेत सरकार को पेश करेगी।

English






