पंजाब सरकार ने गैर-कानूनी माइनिंग गतिविधियों की रिपोर्ट के लिए ऐप विकसित की

news makahni
news makhani
कोई भी व्यक्ति गूगल प्ले स्टोर से ‘‘पंजाबमाईन्ज़’’ ऐप डाउनलोड कर सकता है
चंडीगढ़/रूपनगर, 11 जून:
पंजाब सरकार द्वारा माइनिंग की गतिविधियों से सम्बन्धित शिकायतों की निगरानी और निवारण करने के लिए एक ऐंडरॉयड ऐप तैयार की गई है। यह ऐंडरॉयड ऐप गलत शिकायतों को घटाने के लिए भी मददगार होगी।
इस संबंधी जानकारी देते हुए रूपनगर की डिप्टी कमिश्नर सोनाली गिरी ने बताया कि इस ऐप में सभी डिप्टी कमिश्नर, सभी सीनियर सुपरीटेंडैंट ऑफ पुलिस और सभी कार्यकारी इंजीनियर-कम-जि़ला माइनिंग अधिकारी समेत माइनिंग डायरैक्टर प्रशासनिक, प्रमुख के तौर पर शामिल होंगे।
उन्होंने कहा कि यह ऐप गूगल प्ले स्टोर पर ‘‘पंजाबमाईन्ज़’’ के नाम से उपलब्ध है और सभी ऐंडरॉयड उपभोक्ता इस ऐप को डाउनलोड कर सकते हैं और किसी भी गैर-कानूनी माइनिंग गतिविधि की सूरत में अपनी शिकायत दर्ज करवा सकता है। शिकायतकर्ता द्वारा शिकायत दर्ज करवाने के समय शिकायतकर्ता की जीयोग्राफीकल स्थिति इस ऐप के द्वारा ढूँढ ली जाएगी और यह शिकायत सीधे तौर पर सम्बन्धित डिप्टी कमिश्नर, सीनियर सुपरीटेंडैंट ऑफ पुलिस और कार्यकारी इंजीनियर-कम-जि़ला माइनिंग को अगली कार्यवाही के लिए भेजी जाएगी।