पंजाब मैडीकल काऊंसिल द्वारा डॉ. ध्रुविका तिवाड़ी का डॉ. गुरमेज सिंह गिल यादगारी गोल्ड मैडल से सम्मान

The Punjab Medical Council today honoured Dr. DhruvikaTewari with Gurmej Singh Gill Memorial Gold Medal

चंडीगढ़, 11 अप्रैल:
पंजाब मैडीकल काऊंसिल द्वारा डॉ. ध्रुविका तिवाड़ी का डॉ. गुरमेज सिंह गिल यादगारी गोल्ड मैडल से सम्मान किया गया।
पंजाब मैडीकल काऊंसिल ने यह पुरस्कार जालंधर से स्वर्गीय डॉ. गुरमेज सिंह गिल की याद में शुरू किया है, जिनका बीते वर्ष देहांत हो गया था। डॉ. गुरमेज सिंह गिल पंजाब मैडीकल काऊंसिल के पूर्व मैंबर और पूर्व उप प्रधान थे और मैडीकल काऊंसिल ऑफ इंडिया के मैंबर भी रहे थे। इस पुरस्कार को उनके परिवार द्वारा शुरू किया गया है और यह पुरस्कार बाबा फऱीद यूनिवर्सिटी फरीदकोट से एम.बी.बी.एस. टॉप करने वाले विद्यार्थियों को दिया जाता है। पुरस्कार विजेता विद्यार्थी को गोल्ड मैडल से सम्मानित किया जाता है।
पंजाब मैडीकल काऊंसिल के प्रधान डॉ. ए.एस. सेखों द्वारा आज यहाँ यह सम्मान हासिल करने डी.एम.सी. लुधियाना से पास हुईं टॉपर डॉ. ध्रुविका तिवाड़ी को दिया गया।
समारोह का संचालन रजिस्ट्रार पीएमसी डॉ. आकाश दीप अग्रवाल ने किया।
इस मौके पर डॉ. मनोज सोबती, डॉ. एस.पी.एस. सूच, डॉ. सुशील सहगल, डॉ. विजय कुमार, डॉ. भगवंत सिंह, डॉ. बी.एस. वालीया, डॉ. गुरप्रीत गिल और डॉ. प्रीतपाल सिंह, डॉ. जसबीर कौर गिल, डॉ. एच.एस. गिल, डॉ. गुरबीर गिल, डॉ. मनराज कौर, डॉ. नवजोत दहीआ, डॉ. गुरमोहन संधू और डॉ. हरमोहन कौर संधू (मैंबर पीपीएससी) उपस्थित थे।