पंजाब की पंचायती राज्य संस्थाओं ने जीते 13 राष्ट्रीय पुरुस्कार, ग्रामीण विकास एवं पंचायती राज्य मंत्री तृप्त बाजवा की तरफ से बधाई

राज्य की एक जि़ला परिषद, दो ब्लॉक सम्मितियों, नौ पंचायतों, एक ग्राम सभा को मिलेगी 5 लाख से 50 लाख रुपए की इनामी राशि
चंडीगढ़, 17 जून:
केंद्र सरकार ने सराहनीय प्राप्तियों वाली पंचायती राज्य संस्थाओं के लिए वर्ष 2018 -19 के पुरुस्कारों का ऐलान कर दिया है। पंजाब की दो ब्लॉक समितियों, नौ पंचायतों, एक ग्राम सभा और एक जि़ला परिषद की इन राष्ट्रीय पुरुस्कार के लिए चयन किया गया है। जि़क्रयोग्य है कि भारत सरकार के पंचायती राज्य मंत्रालय की तरफ से बढिय़ा कारगुज़ारी और गाँवों के विकास में अच्छा योगदान डालने वाली पंचायतों को पंचायती दिवस 24 अप्रैल को इनाम राशि के द्वारा सम्मानित किये जाने का उपबंध है। परन्तु इस साल कोविड -19 के कारण इन राष्ट्रीय पुरुस्कारों का ऐलान भारत सरकार द्वारा 16जून, 2020 को किया गया है।
राज्य के ग्रामीण विकास और पंचायत मंत्री तृप्त रजिन्दर सिंह बाजवा ने इन पंचायती राज्य संस्थाओं को बधाई देते हुये कहा है कि इन संस्थाओं की मेहनत से पंजाब का नाम राष्ट्रीय स्तर पर और चमका दिया है। उन्होंने कहा कि अन्य पंचायती संस्थाओं को भी इनसे प्रेरणा लेने के साथ-साथ काम करने का ढंग भी सीखना चाहिए। मंत्री ने बताया कि पंजाब सरकार की तरफ से मुख्यमंत्री कैप्टन अमरिन्दर सिंह के नेतृत्व में पंचायती राज्य संस्थाओं को और मज़बूत करने के लिए ठोस कदम उठाए जा रहे हैं।
इस सम्बन्धी जानकारी देते हुये विभाग की वित्तीय कमिश्नर श्रीमती सीमा जैन ने बताया कि पंजाब की 7 ग्राम पंचायतों, 2 ब्लॉक पंचायतों और 1 जि़ला परिषद को बढिय़ा कारगुज़ारी के लिए दीनदयाल उपाध्याय पंचायत सशक्तीकरन पुरुस्कार के लिए चुना गया है। जिनमें जि़ला परिषद – मुक्तसर को 50 लाख, ब्लॉक समिति माछीवाड़ा – ब्लॉक – माछीवाड़ा, जि़ला – लुधियाना, नवांशहर – ब्लॉक – एस.बी.एस. नगर -जि़ला – एस.बी.एस. नगर को 25 लाख रुपए का इनाम दिया जायेगा। इसके साथ ही ग्राम पंचायत रणशीह कलाँ -ब्लॉक -निहाल सिंह वाला, जि़ला – मोगा, गाँव बड़ा -ब्लॉक – रूपनगर, जि़ला – रूपनगर, गाँव भद्दलवड़ -ब्लॉक -धूरी, जि़ला – संगरूर, गाँव ढकोरा कलां -ब्लॉक – माजरी, जि़ला – एस.ए.एस नगर, गाँव रुरेवाल -ब्लॉक -माछीवाड़ा, जि़ला -लुधियाना, गाँव सीचेवाल -ब्लॉक -लोहियाँ ख़ास, जि़ला – जालंधर और गाँव टहना -ब्लॉक – फरीदकोट, जि़ला – फरीदकोट को 5 से 10 लाख रुपए दिए जाएंगे।
पंजाब राज्य ग्रामीण विकास संस्था की राष्ट्रीय पुरुस्कारों की नोडल अधिकारी डा. रोज़ी वैद्य ने बताया कि इन पुरुस्कारों के अलावा ग्राम सभा की बढिय़ा कारगुज़ारी वाली ग्राम पंचायत को नाना जी देशमुख राष्ट्रीय गौरव पुरुस्कार भी दिया जाता है। राज्य की ग्राम पंचायत – रणसीह कलाँ – ब्लॉक – निहाल सिंह वाला, जि़ला – मोगा को इस इनाम के लिए चुना गया है, जिसकी इनामी राशि 10 लाख रुपए है।
उन्होंने साथ ही बताया कि केंद्र सरकार की तरफ से ग्राम पंचायत विकास योजना (जी.पी.डी.पी.) पुरुस्कार भी दिया जाता है, यह पुरुस्कार उन्होंने ग्राम पंचायतों को दिया जाता है जिन्होंने पंचायती राज्य मंत्रालय, भारत सरकार द्वारा जारी मॉडल दिशा-निर्देशों के अनुसार पंचायत की ग्राम पंचायत विकास योजना(जी.पी.डी.पी) बनाई हो। यह पुरुस्कार ग्राम पंचायत -छीना -ब्लॉक -धारीवाल, जि़ला -गुरदासपुर को मिला है, जिसको 5 लाख रुपए दिए जाएंगे।
पंचायती राज्य मंत्रालय, भारत सरकार द्वारा दिशा -निर्देश के अनुसार सामाजिक विकास के लिए बच्चों के स्वास्थ्य के विकास के लिए काम करने वाले हर राज्य में से एक बढिय़ा बच्चों के लिए सुखदाई ग्राम पंचायत को 5 लाख की इनामी राशि वाला चाइल्ड फ्रेंडली ग्राम पंचायत अवॉर्ड दिया जाता है। जो ग्राम पंचायत – असरपुर, ब्लाक – सनौर, जि़ला – पटियाला ने हासिल किया है।
——-