पंजाब निवासी ‘झाड़ू’ को वोट डालकर राजनीतिक भ्रष्टाचार को मिटाने में अपना बहुमूल्य योगदान डालेंगे: भगवंत मान

BHAGWANT MANN
ਪੰਜਾਬ ਵਾਸੀ 'ਝਾੜੂ' ਨੂੰ ਵੋਟਾਂ ਪਾ ਕੇ ਸਿਆਸੀ ਭ੍ਰਿਸ਼ਟਾਚਾਰ ਨੂੰ ਸਾਫ਼ ਕਰਨ ਵਿੱਚ ਆਪਣਾ ਵੱਡਮੁੱਲਾ ਯੋਗਦਾਨ ਪਾਉਣਗੇ: ਭਗਵੰਤ ਮਾਨ
भगवंत मान ने ‘आप’ प्रत्याशी नरेश कटारिया के लिए किया चुनाव प्रचार

 जीरा (फिरोजपुर), 15 फरवरी 2022

आम आदमी पार्टी (आप) पंजाब के मुख्यमंत्री पद के उम्मीदवार और सांसद भगवंत मान ने  विधानसभा हल्के जीरा से उम्मीदवार नरेश कटारिया के पक्ष में प्रचार किया।

और पढ़ें :-लोग पंजाब को लूटने वालों को सबक सिखाएंगे:राघव चड्ढा

मान ने लोगों से अपील करते हुए कहा,  “पंजाब से 70 साल के राजनीतिक भ्रष्टाचार को खत्म करने का मौका आ गया है।” सभी पंजाब निवासी अपनी एक एक वोट आम आदमी पार्टी के चुनाव निशान ‘झाड़ू’ को देकर पंजाब में से राजनीतिक भ्रष्टाचार को खत्म करने के लिए अपना मूल्यवान योगदान डालेंगे।

मंगलवार को भगवंत मान ने पार्टी उम्मीदवार नरेश कटारिया के पक्ष में मार्च निकाला और विभिन्न जगहों पर नुक्कड़ सभाओं को संबोधित करते हुए कहा, ” 20 फरवरी की तारीख को पंजाब में नया इतिहास रचने का मौका है। अकाली दल बादल, भारतीय जनता पार्टी और कांग्रेस के नेता बारी बांध कर पंजाब को लूटते आ रहे हैं और कूटते भी आ रहे हैं।

इन पारंपरिक राजनीतिक दलों की गलत नीतियों और अमीर बनने की लालसा कारण आज पंजाब 3 लाख करोड़ रुपये से अधिक का ऋणी है। उन्होंने कहा कि एक समय था जब पंजाब सरकार का खजाना पैसों से भरा रहता था और लोगों को अच्छी सुविधाएं देने के बाद भी पंजाब सरकार के पास पैसा बचा रहता था। लेकिन अब पंजाब सरकार को खजाना भरने कि लिए भी कर्ज लेना पड़ रहा है। मान ने कहा कि अकाली दल बादल, कांग्रेस और भाजपा के नेताओं ने पंजाब के संसाधनों पर कब्जा कर रखा है, जिस कारण सरकार को कोई आमदनी नहीं हो रही, बल्कि पंजाब की आमदनी राजनीतिक नेताओं के घरों की तिजोरी में बंद हो रही है।

भगवंत मान ने लोगों से अपील की कि पंजाब सरकार के राजस्व को बढ़ाने के लिए बादल, कांग्रेसी और भाजपा कि नेताओं से आमदनी के स्रोतों को आज़ाद कराया जाये। जिसके लिए पंजाब की सरकार बदलना बेहद जरूरी है। उन्होंने कहा कि 20 फरवरी को पंजाब सरकार बदलने का सुनहरा मौका है। इसलिए सभी मतदाता अपना कीमती वोट ‘झाड़ू’ के निशान पर डालें और आम आदमी पार्टी के उम्मीदवारों को विजयी बनाये ताकि पंजाब में एक ईमानदार और जनहितैषी सरकार का गठन किया जा सके।

उम्मीदवार नरेश कटारिया ने भगवंत मान का धन्यवाद करते हुए दावा किया कि वह जीरा निर्वाचन हल्के की सीट जीतकर पार्टी की झोली में डालेंगे ।