राजा वड़िंग की सरदार बूटा सिंह पर टिप्पणी कांग्रेस की दलित विरोधी और मनुवादी सोच को दर्शाती है: गुरप्रीत जीपी

यह अकेले स्व. बूटा सिंह का अपमान नहीं, बल्कि बी.आर. अंबेडकर और पूरे दलित समुदाय का अपमान है: ‘आप’ एससी विंग अध्यक्ष

तरनतारन, 4 नवंबर 2025

आम आदमी पार्टी (आप) के एससी विंग के प्रदेश अध्यक्ष गुरप्रीत जीपी ने कांग्रेस पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष अमरिंदर सिंह राजा वड़िंग द्वारा देश के पूर्व गृह मंत्री, दिवंगत सरदार बूटा सिंह पर की गई टिप्पणी की कड़े शब्दों में निंदा की है। उन्होंने कहा कि इस बयान के जरिए राजा वड़िंग ने अपनी मनुवादी और दलित विरोधी सोच को सार्वजनिक तौर पर प्रकट किया है।

यहां जारी एक प्रेस बयान में गुरप्रीत जीपी ने कहा कि राजा वड़िंग एक वीडियो में जिस महान दलित नेता को ‘चारा डालने वाला’ बताकर मजाक उड़ा रहे हैं, वह कोई आम शख्सियत नहीं थे। उन्होंने कहा कि स्व. बूटा सिंह जी बी.ए. ऑनर्स, एम.ए. और पीएच.डी. तक उच्च शिक्षा प्राप्त थे और सिर्फ 25 साल की उम्र में 1962 में सांसद बन गए थे।

गुरप्रीत जीपी ने कहा कि राजा वड़िंग द्वारा की गई रंग-आधारित टिप्पणी न सिर्फ देश के संविधान का उल्लंघन है, बल्कि यह पूरे अनुसूचित जाति समुदाय के प्रति कांग्रेस की घटिया सोच को भी दर्शाती है। उन्होंने कहा कि कांग्रेस पार्टी शुरू से ही दलित विरोधी रही है और इसी पार्टी ने बाबा साहेब डॉ. बी.आर. अंबेडकर जी का भी हमेशा विरोध किया था।

उन्होंने याद दिलाया कि इससे पहले कांग्रेस के विपक्ष के नेता प्रताप सिंह बाजवा ने भी विधानसभा में एक दलित विधायक को “यह किस तरह का मटेरियल विधानसभा में आ गया है” कहकर अपमानित किया था।

‘आप’ नेता ने कहा कि अनुसूचित जाति समाज बाबा साहेब का सदा ऋणी रहेगा, जिन्होंने हमें संविधान के जरिए समानता के अधिकार दिए, नहीं तो राजा वड़िंग जैसे सामंती मानसिकता वाले नेता कभी भी दलितों को ऊपर उठने का मौका नहीं देते। उन्होंने कहा कि तरनतारन के लोग इस उपचुनाव में ‘आप’ उम्मीदवार हरमीत सिंह संधू को वोट देकर कांग्रेस की इस सोच को करारा जवाब देंगे।