
लुधियाना, 5 मई 2022
रामगढ़िया गर्ल्ज़ कॉलेज मिल्लर गंज, लुधियाना में परीक्षा उत्तीर्ण कर चुकी छात्राओं का दीक्षांत समारोह करवाया गया। इस अवसर स.कुलतार सिंह संधवा स्पीकर पंजाब विधान सभा मुख्य अतिथि के रुप में उपस्थित हुए। इस मौके पर स मनविंदर सिंह गिआसपुरा (एम एल ए पायल) तथा सरदारनी सर्वजीत कौर मानुके एम.एल.ए जगराओं बतौर विशेष मेहमान पहुंचे ।
कॉलेज परिवार के लिए यह बड़ी गर्व की बात है कि सर्वजीत कौर मानुके जी ने भी रामगढ़िया गर्ल्स कॉलेज से शिक्षा ग्रहण की थी। कॉलेज की भूतपूर्व प्रिंसिपल डॉ.नरिंदर कौर संधू भी विशेष रूप से उपस्थित हुए।साथ ही कॉलेज में अपनी सेवाएं दे चुकी सेवानिर्वत अध्यापिकाएं प्रो.मंजीत कौर सेठी,प्रो जसबीर कौर पुन्नी तथा डॉ स्वर्ण गरेवाल भी उपस्थित हुए | रामगढ़िया ऐजुकेश्नल कौंसिल के प्रधान स. रणजोध सिंह, सचिव स.गुरचरण सिंह लोट्टे तथा कॉलेज कार्यवाहक प्रिंसीपल डॉ. राजेश्वरपाल कौर ने सम्मानित मेहमानों का गर्म-जोशी से स्वागत किया| इस अवसर पर रामगढ़िया एज्यूकेशनल काउन्सिल की अलग अलग शिक्षण संस्थानों के प्रिंसिपल भी उपस्थित हुए।
समारोह का प्रारम्भ एम.ए. संगीत-गायन की छात्राओं द्वारा “देहि शिवा बर मोहि इहै” शब्द के गायन से किया गया| तदोपरांत मुख्य अतिथि दृारा ग्रेजुएट एवं पोस्ट-ग्रेजुएट स्तर की लगभग 940 छात्राओं को डिग्रियां दी गईं| शिक्षा,खेल तथा अन्य गतिविधियों में बढिया कारगुज़ारी दिखाने वाली छात्राओं को रोल आफ़ आनर से सम्मानित किया गया| मुख्य अतिथि स. कुलतार सिंह ने डिग्रियां प्राप्त करने वाली छात्राओं को बधाई देते हुए कहा कि,” उन्होंने जो ज्ञान इस कालेज से अर्जित किया है उसे अपने देश एवं मानवता की भलाई के लिए प्रयोग करें| ” इस अवसर पर सरदारनी सर्वजीत कौर मानुके जी ने भी सबको बधाई देते हुए अपने कॉलेज के यादों को ताजा करते हुए कहा कि,” आज मैं इन सभी शिक्षित नारियों में पंजाब का सुनहरा भविष्य देख रही हूं।
मैं आशा करती हूं कि ये सभी छात्राएं कल को अपने अपने जीवन में खूब नाम कमाए और एक सफल समाज का निर्माण करने में हमारी सहायता करें, क्योंकि एक पढ़ी-लिखी लड़की ही एक अच्छे परिवार का निर्माण कर सकती है और एक अच्छा परिवार ही समाज,प्रदेश और देश को बदल सकता है।” कॉलेज कार्यवाहक प्रिंसीपल डॉ. राजेश्वरपाल कौर ने कालेज की वार्षिक रिपोर्ट पढ़ी और कालेज की प्राप्तियों पर प्रकाश डालते हुए कहा कि ,”कॉलेज ने सदैव नैतिक मूल्यों से भरपूर शिक्षा पर बल दिया है जिसके साथ शैक्षणिक बुलंदियां भी जुड़ी हुई हैं| उन्होंने और आगे कहा कि छात्राओं को अपने भविष्य के कार्यों से कॉलेज का नाम रौशन करना चाहिए|” रामगढ़िया एजुकेशनल कौंसिल के प्रधान स. रणजोध सिंह ने छात्राओं की शानदार प्राप्तियों की प्रशंसा की और कहा कि इन्होने अपनी सख्त मेहनत, दृढ़ लग्न तथा जनून से ज़िन्दगी के इन ऊंचे शिखरों को छुआ है |
इस अवसर पर डॉ.निर्मल जौड़ा, स. गुरभजन गिल, प्रिंसिपल डॉ सुमन लता,प्रिंसिपल मनजिंदर कौर, प्रिंसिपल डॉ.किरणदीप कौर,श्री सतीश शर्मा, पंजाब यूनीवर्सिटी सेनेट मैंबर डॉ मुकेश अरोड़ा ने भी अवसर की शोभा को बढ़ाया| कॉलेज परिवार की तरफ़ से डॉ निर्मल जौड़ा (डॉयरेक्टर यूथ वेल्फेयर विभाग, पंजाब यूनीवर्सिटी चंडीगढ़) से सेवानिवृत्त होने पर खासतौर से उनकी शानदार सेवाओं के लिए सम्मान चिन्ह देकर सम्मानित किया गया।इस अवसर पर स हरभुपिंदर सिंह धरोड़ को सम्मनित किया गया।सचिव स.गुरचरण सिंह लोट्टे ने आये हुए मेहमानों का धन्यवाद किया | मंच संचालन प्रो.जसपाल कौर द्वारा किया गया |

English





