देश में तेजी से हो रहे आर्थिक सुधार, हर वर्ग का रखा जा रहा ध्यान : केन्द्रीय वित्तमंत्री निर्मला सीतारमन

MANU
देश में तेजी से हो रहे आर्थिक सुधार, हर वर्ग का रखा जा रहा ध्यान : केन्द्रीय वित्तमंत्री निर्मला सीतारमन

Sorry, this news is not available in your requested language. Please see here.

आम आदमी के लिए बिना गारंटी लोन दे रही सरकार, महिलाओं को भी स्वावलम्बी बनने को मिल रहा ऋण : केन्द्रीय वित्तमंत्री निर्मला सीतारमन
सबका साथ, सबका विकास, सबका विश्वास हमारा नारा : केन्द्रीय वित्तमंत्री निर्मला सीतारमन
–       सेवा और समर्पण अभियान के तहत सेमिनार में हिस्सा लेने हरियाणा पहुंची केन्द्रीय वित्तमंत्री निर्मला सीतारमन
–       प्रधानमंत्री मोदी के जन्मदिन पर भाजपा ने शुरू किया था सेवा और समर्पण अभियान

 

चंडीगढ़, 24 सितम्बर,2021 

केंद्रीय वित्त मंत्री निर्मला सीतारमन ने शुक्रवार को हरियाणा के एक दिवसीय दौरे के दौरान चंडीगढ़ स्थित भाजपा कार्यालय में पत्रकार वार्ता को संबोधित करते हुए कहा कि देश में तेजी से आर्थिक सुधार हो रहे है, प्रत्येक वर्ग का ध्यान रखते हुए निर्णय लिए जा रहे है l जिससे आम आदमी के जीवन में बदलाव आ रहा है, उसका जीवन स्तर ऊपर उठ रहा है l उन्होंने कहा कि सबका साथ, सबका विकास, सबका विश्वास हमारा नारा है जिस को लेकर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में हम सब काम कर रहे है l  इस प्रेस वार्ता में भाजपा प्रदेशाध्यक्ष ओमप्रकाश धनखड़, पूर्व केंद्रीय राज्य मंत्री रतनलाल कटारिया,प्रदेश महामंत्री एडवोकेट वेदपाल, प्रदेश के मीडिया प्रमुख डॉ संजय शर्मा और सह प्रमुख संजय आहूजा मौजूद रहे l प्रेस वार्ता से पहले केन्द्रीय वित्त मंत्री ने मुख्यमंत्री निवास पर पहुँच कर मुख्यमंत्री मनोहर लाल से शिष्टाचार मुलाकात की l

और पढ़ें :-भाजपा ने की कला और संस्कृति प्रकोष्ठ के पदाधिकारियों की घोषणा

 

केन्द्रीय वित्तमंत्री ने कहा कि आज देश में हर साल निम्न वर्ग के लिए सरकार द्वारा कोई ना कोई योजना लाई जा रही है जनधन खातों से आम लोगों को फायदा हुआ है, करोड़ों लोग बैंकिंग से जुड़ गए । डायरेक्ट बेनीफिट ट्रांसफर का लाभ लोगों को मिल रहा है l देश में जन-धन खातों के माध्यम से एक लाख करोड़ रूपये जमा किए गए जो की एक बड़ी बात है l गरीब लोगों को बैंक सुविधा मिल रही है, उनको कारोबार शुरू करने के लिए बिना गारंटी के ऋण उपलब्ध हो रहे है। उन्होंने कहा बिजनेस करना पहले की अपेक्षा बहुत आसान हो गया है । बैंकों के द्वारा ऋण देकर अनुसूचित जाति-जनजाति और महिलाओं को कारोबार चलाने और उनको स्वावलंबी बनाने की दिशा में हम आगे बढ़े है। ग्रामीण इलाके में भी लोगों को फायदा हुआ। हमने गांव में लोगों को उनकी जमीन का मालिकाना हक दिया। हम छोटी से छोटी ब्रांच के माध्यम से भी स्टैंडअप, स्टार्टअप और मुद्रा लोन लोगों को उपलब्ध करवा रहे है l

 

नोटबंदी से जुड़े एक प्रश्न के जवाब में केन्द्रीय वित्त मंत्री ने कहा कि नोटबंदी का फैसला सराहनीय था इसका लाभ फेक करंसी, ब्लैक मनी और आतंकवाद की फंडिग बंद होते ही सबको दिखाई देने लग गए थे l पैट्रोल और डीजल को जी एस टी के दायरे में लाने की बात पर उन्होंने कहा कि पैट्रोल और डीजल को जी एस टी के दायरे में लाने का निर्णय केवल केंद्र करेगी ऐसा नहीं है l काउन्सिल के सदस्य इसका निर्णय करेंगे सबकी सहमती से ही निर्णय होगा l पैट्रोल और डीजल के जी एस टी में आने के लिए किस मूल्य पर सहमती बनती इसके बाद यह बदलाव भी हो जाएगा l

केन्द्रीय वित्तमंत्री की अगुवानी करने हवाई अड्डे पर पहुंचे भाजपा नेता

केन्द्रीय वित्तमंत्री निर्मला सीतारमन के एक दिन के हरियाणा दौरे पर पहुँचते ही हरियाणा विधानसभा के अध्यक्ष ज्ञानचंद गुप्ता, पूर्व केन्द्रीय मंत्री रतनलाल कटारिया, भाजपा महिला मोर्चा की राष्ट्रीय कोषाध्यक्ष लतिका शर्मा, भाजपा प्रदेश महामंत्री एडवोकेट वेदपाल, पंचकूला के मेयर कुलभूषण गोयल,पंचकूला भाजपा के जिला अध्यक्ष अजय शर्मा समेत दर्जनों कार्यकर्त्ता उनकी अगुवाई और स्वागत करने हवाई अड्डे पर पहुँच गए l

 

 

माता मनसा देवी मंदिर में पूजा कर वैक्सीनेशन कैंप में पहुँची केंद्रीय वित्तमंत्री निर्मला सीतारमन, मौके पर गृहमंत्री अनिल विज भी रहे मौजूद

केंद्रीय वित्तमंत्री निर्मला सीतारमन ने पंचकूला के माता मनसा देवी मंदिर में भी पूजा अर्चना की और उसके बाद सैक्टर 17 के कम्युनिटी सेंटर में लगे वैक्सीनेशन कैम्प ने पहुँच गई l जहाँ प्रदेश के गृहमंत्री एवं स्वास्थ्य मंत्री अनिल विज मौके पर मौजूद रहे l  उनके साथ विधानसभा के अध्यक्ष ज्ञानचंद गुप्ता, भाजपा प्रदेशाध्यक्ष ओपी धनखड़ जी, पूर्व केंद्रीय राज्यमंत्री रतन लाल कटारिया जी, भाजपा महिला मोर्चा की राष्ट्रीय कोषाध्यक्ष लतिका शर्मा और जिले के प्रमुख कार्यकर्त्ता मौजूद थे l

 

 

आर्थिक सुधार समृद्धि एवं मोदी जी संगोष्ठी में शिरकत करने पहुंची केंद्रीय वित्त मंत्री निर्मला सीतारमन

आने वाली पीढ़ियों के लिए किए मोदी जी ने बड़े आर्थिक सुधार : केंद्रीय वित्त मंत्री निर्मला सीतारमन

मोदी जी के नेतृत्व में हुआ ढांचागत विकास ही हमारी आर्थिक समृद्धि का प्रतीक : ओमप्रकाश धनखड़

 

हरियाणा भाजपा द्वारा प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के जन्मदिन पर चलाए गए अभियान सेवा और समर्पण के तहत पंचकूला में आर्थिक सुधार समृद्धि एवं मोदी जी विषय पर एक संगोष्ठी का आयोजन किया गया जिसमे केंद्रीय वित्त मंत्री निर्मला सीतारमन ने शिरकत की और कहा कि देश के प्रधानमंत्री ने आने वाली पीढ़ियों के भविष्य के लिए बड़े बड़े आर्थिक सुधार किए है l आज मोदी जी के आर्थिक सुधारों की बदोलत भारत दुनिया के सबसे तेज बढती अर्थ व्यवस्था के रूप में उभर रहा है l उन्होंने कहा कि कोरोना महामारी के दौरान 27.1 लाख करोड़ का आत्मनिर्भर पैकेज, स्वास्थ्य के बजट में 137 प्रतिशत की वृद्धि, जीवन रक्षक दवाओं पर शून्य प्रतिशत जी एस टी समेत कई बड़े फैसले सरकार ने लिए है l मोदी जी ने भारत को दुनिया के अग्रिणी देशों की पंक्ति में लाकर खड़ा कर दिया है आज हमारा देश आर्थिक महाशक्ति बनने की दिशा में बढ़ रहा है l

 

भाजपा प्रदेशाध्यक्ष ओमप्रकाश धनखड़ ने गोष्ठी में उपस्थित लोगों को संबोधित करते हुए कहा कि देश के विकास और मजबूत होने के प्रमाण अगर किसी को देखने है तो ये देख ले कि कोरोना जैसी महामारी में भी देश में एक भी आदमी भूखा नहीं सोया, इतने बड़े देश में कोरोना महामारी के दौरान भी ढांचागत विकास के पहिये नहीं रुके l ये विकास ही हमारी आर्थिक समृद्धि का प्रतीक है l उन्होंने कहा एक समय था जब देश के पूर्व प्रधानमंत्री राजीव गाँधी कहते थे कि मै केंद्र से भेजता एक रुपया हूँ पर आम आदमी तक केवल दस पैसे ही पहुँचते है और एक आज का समय है मोदी जी 6 हजार किसान के खाते में भेजते है और उसे 6 हजार ही मिलते है l ये बदलाव नहीं तो और क्या है l उन्होंने कहा की ऐसा कोई वर्ग नहीं जिसके लिए मोदी सरकार ने कुछ न किया हो l किसान, मजदूर, महिला, युवा,व्यापारी सबको अर्थव्यवस्था का हिस्सेदार बनाने का काम केंद्र सरकार ने किया है l

इस संगोष्ठी में केंद्रीय राज्य मंत्री रतन लाल कटारिया, हरियाणा विधानसभा अध्यक्ष ज्ञानचंद गुप्ता, भाजपा प्रदेश महामंत्री वेदपाल, प्रदेश मीडिया प्रमुख डॉक्टर संजय शर्मा, मेयर पंचकूला कुलभूषण गोयल समेत सैकड़ों श्रोता मौजूद थे l