रेजिडेंट कमिनर द्वारा पंजाब सरकार के दिल्ली में कार्यशील विभिन्न विभागों के प्रमुखों के साथ मीटिंग

RAKHI GUPTA
RC HOLDS MEETING WITH DEPARTMENTAL HEADS TO FACILITATE SMOOTH INTER DEPARTMENT FUNCTIONING
चंडीगढ़/नई दिल्ली, 23 सितम्बर 2021
रेजिडेंट कमिश्नर, पंजाब भवन, श्रीमती राखी गुप्ता भंडारी द्वारा आज राष्ट्रीय राजधानी में कार्यशील पंजाब सरकार के विभिन्न विभागों के प्रमुखों के साथ मीटिंग की गई।
मीटिंग को संबोधन करते हुये रेजिडेंट कमिश्नर ने कहा कि मुख्यमंत्री, पंजाब स. चरणजीत सिंह चन्नी द्वारा विभागों की कारगुज़ारी को और पेशेवर और रचनात्मक बनाने सम्बन्धी दी हिदायतों के अनुसार पंजाब सरकार के विभिन्न विभागों के प्रमुखों को आपसी तालमेल को और मज़बूत करके काम करना चाहिए जिससे और ज्यादा रचनात्मक नतीजे सामने लाए जा सकें।
श्रीमती भंडारी द्वारा विभागों को हिदायत की गई कि वह राज्य सरकार द्वारा समय-समय हिदायतों को यथावत अमल में लाएं। उन्होंने पंजाब भवन को और बेहतर रुप देने और यहाँ के कामकाज को और सुचारू बनाने के लिए विभिन्न विभाग की तरफ से सुझाव भी माँगे।