
कहा कि किसी भी दुल्हन को 51 हजार रूपये की बढ़ी हुई ‘शगुन ’ की राशि नही मिली: पवन कुमार टीनू
एस.सी स्कॉलरशिप घोटाले में साधु सिंह धर्मसोत और बलविंदर धालीवाल को गिरफ्तार करने की मांग की
चंडीगढ़/27अक्टूबर 2021
और पढ़ें :-कांग्रेस को झटका देकर कई पदाधिकारी `आप’ में हुए शामिल
यहां एक प्रेस बयान जारी करते हुए अकाली दल के प्रवक्ता श्री पवन कुमार टीनू ने बताया कि यह बेहद दुर्भाग्यपूर्ण बात है कि राज्य में 20 हजार से ज्यादा लाभार्थियों को शगुन नही दिया गया। ‘‘ यह और भी चौंकाने वाली बात है कि मुख्यमंत्री चरनजीत सिंह चन्नी इस स्थिति से बेखबर हैं , और यह सुनिश्चित करने के लिए कुछ भी नही कर रहे हैं कि उन गरीब परिवारों के साथ न्याय किया जाए जो महीनों से मुआवजा जारी होने का इंतजार कर रहे हैं’’।
श्री टीनू ने कहा कि सरकार आर्शीवाद योजना के तहत प्रति लाभार्थी को 21 हजार से बढ़ाकर अप्रैल 2017 से 51 हजार रूपये जारी करने के अपने वादे को लागू करने में विफल रही है। लेकिन इस योजना के तहत इस जुलाई से 51 हजार रूपये की बढ़ोतरी की घोषणा करके लोगों को बेवकूफ बनाने की कोशिश की है। अकाली नेता ने मांग करते हुए कहा कि सभी लाभार्थियों को वादे के अनुसार 51 हजार रूपये दिए जाने थे, लेकिन जालंधर और होशियारपुर में पिछले सात महीनों से लगभग 3200 लाभार्थी थे, जिन्हे योजना के तहत शगुन नही मिला, तथा लगभग 20 हजार से अधिक दुल्हनों को उनके बकाए से वंचित कर दिया गया।
अकाली दल के प्रवक्ता के अनुसार अनुसूचित जाति छात्रवृत्ति योजना के तहत अनुसूचित जाति के छात्रों के लिए पैसे का गबन करने के लिए पूर्व समाज कल्याण मंत्री साधु सिंह धर्मसोत और फगवाड़ा के विधायक बलविंदर सिंह धालीवाल को तत्काल गिरफ्तार करने की भी मांग की। उन्होने कहा कि यह निंदनीय है कि सरकार ने इस मामले में निचले स्तर के अधिकारियों के खिलाफ कार्रवाई की थी, जबकि एक अतिरिक्त मुख्य सचिव स्तर के अधिकार द्वारा विभागीय जांच में साधु सिंह धर्मसोत और तत्कालीन विभाग के निदेशक बी.एस.धालीवाल को इस मामले में दोषी ठहराया गया था।
श्री टीनू ने यह भी मांग की कि एस.सी छात्रवृत्ति योजना के तहत एससी छात्रों को देय राशि उन्हे तुरंत जारी किया जाए। उन्होने कहा कि 2018-19 और 2019-20 वित्तीय वर्षों के दौरान 1800 करोड़ रूपये उन छात्रों के बकाया थे , जिन्हे 2020-21 के दौरान पिक एंड चूज़ के आधार पर आंशिक रूप से पैसा जारी किया गया था। उन्होने मुख्यमंत्री से यह भी बताने को कहा कि योजना के लिए 2400 करोड़ रूपये का बजट रखने के बावजूद अनुसूचित जाति के छात्रों को पैसा क्यों नही जारी किया जा रहा है।
श्री टीनू ने कहा कि श्री चन्नी ने साधु सिंह धर्मसोत द्वारा राज्य के खजाने को लूटने पर कभी आपत्ति नही जताई। उन्होने कहा कि अब भी मुख्यमंत्री धर्मसोत के खिलाफ कोई कार्रवाई कर रहे हैं, न ही एस.सी छात्रों के साथ साथ अनुसूचित जाति , बी.सी और समाज के कमजोर वर्गों की दुल्हनों के लिए निर्धारित धनराशि जारी करने का आदेश नही दे रहे हैं।

English





