शिरोमणी अकाली दल की संसदीय बोर्ड पार्टी उम्मीदवारों का चयन करने के लिए फीडबैक लेने के लिए उन सभी 4 हलकों का दौरा करेगी जहां उपचुनाव हो रहे

Daljit Singh Cheema
Dr Daljit Singh Cheema
चंडीगढ़/23अगस्त 2024 

शिरोमणी अकाली दल (शिअद) की नवगठित संसदीय बोर्ड उन सभी चार विधानसभा क्षेत्रों का दौरा करेगी, जहां उपचुनाव होने वाले हैं, ताकि बुनियादी स्तर पर फीडबैक लिया जा सके और पार्टी उम्मीदवारों के नामों को अंतिम रूप देने के लिए पार्टी कार्यकर्ताओं की राय ली जा सके।

इस बारे में अन्य जानकारी देते हुए संसदीय बोर्ड के सदस्य डाॅ. दलजीत सिंह चीमा ने  बताया कि बोर्ड के अध्यक्ष स. बलविंदर सिंह भूंदड़ की अगुवाई में बोर्ड कल चब्बेवाल (होशियारपुर),27 अगस्त को डेरा बाबा नानक (गुरदासपुर) तथा 28 अगस्त को बरनाला का दौरा करेगा। उन्होने कहा कि गिददड़बाहा दौरे की तारीख जल्द ही तय कर दी जाएगी।

डाॅ. चीमा ने बताया कि बोर्ड संबंधित क्षेत्र के स्थानीय नेतृत्व के साथ व्यक्तिगत चर्चा करने के अलावा वहां के प्रमुख कार्यकर्ताओं के साथ संयुक्त मीटिंग  भी आयोजित करेगा। बोर्ड के अन्य सदस्यों में महेशइंदर सिंह ग्रेवाल, जनमेजा सिंह सेखों, गुलजार सिंह रणीके तथा हीरा सिंह गाबड़िया शामिल हैं।