पार्टी के संगठनात्मक ढ़ांचे के पुनर्गठन के लिए 1 जनवरी से एक महीने तक चलने वाले सदस्यता अभियान की घोषणा की तथा कहा कि 1 मार्च को पार्टी के अध्यक्ष का चुनाव होगा
संगठनात्मक चुनाव कराने के लिए गुलजार सिंह रणीके सी.ई.ओ नियुक्त ।हरजिंदर सिंह धामी, कृपाल सिंह बड़ंगर, मनप्रीत सिंह अयाली, संता सिंह उम्मेदपुर, इकबाल सिंह झूंदा, परमजीत सिंह सरना, मनजीत सिंह जीके और रघुजीत सिंह विरक को संगठनात्मक चुनाव के लिए अहम् जिम्मेदारी दी गई
चंडीगढ़, 10 जनवरी 2025
शिरोमणी अकाली दल की वर्किंग कमेटी ने आज पार्टी के अध्यक्ष पद से सरदार सुखबीर सिंह बादल का इस्तीफा स्वीकार कर लिया है।
सरदार बादल ने नंवबर में अपना इस्तीफा सौंप दिया था तथा वह आज की मीटिंग में शामिल हुए।उन्होने बताया कि आज की मीटिंग में वर्किंग कमेटी पर अपना इस्तीफा स्वीकार करने के लिए जोर देने के लिए इस मीटिंग में शामिल हुए हैं।
इसके अलावा उन्होने अकाली दल के अध्यक्ष के रूप में अपने कार्यकाल के दौरान उन्हे दिए गए पूरे दिल से समर्थन के लिए कमेटी का धन्यवाद किया।मीटिंग में सरदार बादल द्वारा पार्टी और सरकार के कार्यकाल के दौरान किसी भी कार्य के लिए अकेले जिम्मेदारी लेने की उदारता और विनम्रता की भरपूर सराहना की गई।
मीटिंग के बाद पत्रकारों से बातचीत करते हुए सरदार बादल ने पंजाब और पंजाबियों के हित के लिए लड़ते हुए उन्हे अपना समर्थन देने वाले लाखों पार्टी कार्यकर्ताओं का भी आभार व्यक्त किया। उन्होने कहा,‘‘ उन्होने मुझ पर जो प्यार और विश्वास जताया है उसके लिए मैं तहे दिल से धन्यवाद करता हूं।’’ उन्होनेे कहा कि वह नए उत्साह और प्रतिबद्धता के साथ एक विनम्र कार्यकर्ता के रूप में पार्टी और पंजाब की सेवा करना जारी रखेंगें।
इस बारे में अन्य विस्तृत जानकारी देते हुए अकाली दल के वरिष्ठ नेता डाॅ. दलजीत सिंह चीमा ने कहा कि वर्किंग कमेटी ने पार्टी के संगठनात्मक ढ़ांचे के पुनर्गठन के लि 20 जनवरी को सदस्यता अभियान शुरू करने का भी फैसला लिया है।उन्होने कहा कि सदस्यता अभियान एक महीने तक चलेगा और पार्टी के अध्यक्ष पद का चुनाव 1 मार्च को होगा।
इस बारे अन्य जानकारी देते हुए डाॅ. चीमा ने बताया कि वरिष्ठ नेता गुलजार सिंह रणीके को संगठनात्मक चुनाव कराने के लिए मुख्य चुनाव अधिकारी बनाया गया है। उन्होने कहा कि एसजीपीसी अध्यक्ष हरजिंदर सिंह धामी को जम्मू-कश्मीर और होशियारपुर, कृपाल सिंह बडूंगर को पूरे मालवा क्षेत्र, मनप्रीत सिंह अयाली को राजस्थान, संता सिंह उम्मेदपुर को हिमाचल प्रदेश, इकबाल सिंह झूंदा को मलेरकोटला, परमजीत सिंह सरना को दिल्ली, मनजीत सिंह जीके को उत्तर प्रदेश और उत्तराखंड और रघुजीत सिंह विरक को हरियाणा का इंचार्ज बनाया गया है।
अकाली नेता ने उन सभी नेताओं से अपील की जो वर्तमान में अपने खिलाफ अनुशासनात्मक कार्रवाई शुरू होने के कारण अकाली दल से बाहर हैं। उन्होने उन सभी से अनुशासन कमेटी से संपर्क करने की अपील की ।

English






