Satpal Singh Satti ने किया वारसरा पेयजल योजना का लोकार्पण, 1500 की आबादी होगी लाभान्वित

Sorry, this news is not available in your requested language. Please see here.

ऊना 5 जून,2021- ऊना विधानसभा क्षेत्र की गांव वारसरा की पेयजल योजना का आज छठे राज्य वित्तायोग अध्यक्ष सतपाल सत्ती ने विधिवत लोकार्पण किया। 30.84 लाख रूपए की लागत से निर्मित इस परियोजना से क्षेत्र के लगभग 1500 लोग लाभान्वित होंगे। इस परियोजना में 5 अश्व शक्ति क्षमता की पंपिंग मशीन स्थापित की गई है, जो 5.76 लीटर प्रति सेंकेंड की दर से पानी डिस्चार्ज कर इस गांव की 65,050 लीटर प्रतिदिन पानी की जरूरत को पूरा करेगी।
इस मौके पर सतपाल सत्ती ने कहा कि वर्तमान में ऊना विधानसभा क्षेत्र में राष्ट्रीय ग्रामीण पेयजल योजना के अंतर्गत 341 बस्तियों को पेयजल उपलब्ध करवाया जा चुका है जिसके लिए इस विस क्षेत्र में लोगों को स्वच्छ जल उपलब्ध करवाने के लिए 32 पेयजल परियोजनाओं का निर्माण किया गया है। इसके अतिरिक्त नाबार्ड के तहत 795.84 लाख रूपये की लागत से 6 पेयजल योजनाओं का निर्माण कार्य चल रहा है। अनुसूचित जाति उप योजना के तहत 355.02 लाख रूपये की लागत से दो पेयजल योजनाओं का निर्माण किया जा रहा है। जबकि नाबार्ड के अंतर्गत 1441.07 लाख रूपये की लागत से सात तथा हिमकैड के तहत 168.95 लाख रूपये की लागत से सिंचाई योजनाओं का निर्माण कार्य किया जा रहा है।
इस अवसर पर एपीएमसी चेयरमैन बलबीर बग्गा, पूर्व प्रधान जगदेव सिंह व बीडीसी स्वर्ण सिंह, डॉ. गुरदयाल सिंह, डॉ. अश्वनी शर्मा, चौधरी कर्म चन्द, हरि सिंह, वार्ड पंच राकेश कुमार, राजकुमार व चिरंजी लाल, सूरम सिंह, चंचला देवी, निर्मला देवी, जरनैल सिंह, यशवन्त सिंह, मोहिन्द्र सिंह, बूटा सिंह व ईश्वर सिंह उपस्थित थे।