प्लेसमैंट कैंप में रोजगार के लिए 21 उम्मीदवारों का चुनाव

NEWS MAKHANI

Sorry, this news is not available in your requested language. Please see here.

जालंधर, 4 नवंबर:-  

जिला रोजगार एवं कारोबार ब्यूरो (डीबीईई) द्वारा बेरोजगार युवाओं को अधिक से अधिक रोजगार के अवसर प्रदान करने के लिए प्लेसमैंट कैंप लगाया गया। जिसमें 21 उम्मीदवारों का चुनाव किया गया।

इस संबंध में अधिक जानकारी रोजगार सृजन, कौशल विकास एवं प्रशिक्षण अधिकारी रंजीत कौर ने बताया कि एसआईएस प्लेसमैंट कैंप में सिक्योरिटीज ने पहुँच की और 37 उम्मीदवारों ने भाग लिया। जिसमें से 21 उम्मीदवारों को रोजगार के लिए चुना गया है।

रंजीत कौर ने कहा कि डीबीईई की तरफ से युवाओं को रोजगार के अवसर उपलब्ध करवाने में अहम निभाई जा रही है, जिसके लिए समय-समय पर कैंपों का आयोजन किया जाता है। उन्होंने युवाओं को रोजगार के अधिक अवसरों के लिए जिला प्रशासकीय परिसर स्थित जिला रोजगार एवं कारोबार ब्यूरो से संपर्क करने को कहा। इस संबंधी अधिक जानकारी के लिए दफ्तर हैल्पलाइन नं. 90569-20100 पर भी संपर्क किया जा सकता है।

 

और पढ़ें:-
रिश्वत मांगने वालों के नाम सार्वजनिक करो, कार्रवाई करना हमारी जि़म्मेदारी – मुख्यमंत्री द्वारा लोगों से अपील