पीएम मोदी के जन्मदिन से शुरू हुआ सेवा पखवाड़ा बना महोत्सव :  धनखड़

Sorry, this news is not available in your requested language. Please see here.

एनसीआई एम्स बाढ़सा में आयोजित रक्तदान शिविर मेंं पहुंचे भाजपा राष्ट्रीय सचिव औमप्रकाश धनखड़

देश भर में भाजपा कार्यकर्ता कर रहे हैं विभिन्न प्रकार के जनसेवा के कार्यक्रम

चंडीगढ़, 30 सितंबर 2025
भाजपा के राष्ट्रीय सचिव औमप्रकाश धनखड़ ने कहा कि  देश के लोकप्रिय प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी के जन्मदिन से शुरू हुए सेवा पखवाड़े को लोग त्यौहार की तरह मना रहे हैं। विभिन्न खेल प्रतियोगिताएं आयोजित हो रही हैं। वोकल फॉर लोकल के तहत स्थानीय उत्पादों की ब्रांडिंग हो रही है। स्वच्छता, पौधरोपण, रक्तदान शिविर आयोजित हो रहे हैं। दिव्यांगजनों को सहायक यंत्र वितरित किए जा रहे हैं । कार्यकर्ता मोदी और नायब सरकार की कल्याणकारी नीतियों का लाभ अंत्योदय की भावना से अंतिम पात्र व्यक्ति तक पंहुचा रहे हैं। जीएसटी सुधारों  से बढ़ी खरीददारी से बचत उत्सव मनाया जा रहा है। बाजारों मेंं रोनक आई हुई है। भाजपा के राष्ट्रीय सचिव औमप्रकाश धनखड़ मंगलवार को सेवा पखवाड़े के तहत एनसीआई बाढ़सा में आयोजित रक्तदान शिविर का शुभारंभ कर रहे थे। बादली हलके के कार्यकर्ताओं द्वारा आयोजित रक्तदान शिविर मेंं पहुंचने पर क्षेत्र की सरदारी और एनसीआई एम्स के डॉक्टरों ने मुख्य अतिथि औमप्रकाश धनखड़ का जोरदार स्वागत किया। धनखड़ ने कहा कि सेवा पखवाड़ा दो अक्टूबर को गांधी जी का स्मरण करेगा।
धनखड़ ने कहा कि  प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी का संकल्प है, वर्ष 2047 तक आत्मनिर्भर भारत हो। इसके लिए जरूरी है कि हमारे लोकल उत्पाद बड़े ब्रांड बनें। स्वदेशीकरण आत्मनिर्भरता की नींव है। प्रधानमंत्री मोदी ने बार बार आह्वान किया है कि जहां तक संभव हो ऐसे उत्पाद खरीदें ,जिसमें भारतवासी के पसीने की महक हो। इसलिए त्यौहारों के पर्व पर स्वदेशी उत्पाद ही खरीदें। जीएसटी सुधार होने से उपभोक्ताओं की क्रय शक्ति बढ़ गई है। देशवासी बचत उत्सव मना  रहे हैं। उन्होंने कहा कि हम अपने गांव , क्षेत्र, जिले और प्रदेश के उत्पादों को खरीदें और उनकी गुणवत्ता की सकारात्मक ढंग से चर्चा करें। लोग प्रधानमंत्री मोदी के जीवन पर आधारित प्रेरक फिल्म देख रहे हैं, उनके जीवन पर आधारित पुस्तक पढ़ रहे हैं।
इस अवसर पर पत्रकारों के सवालोंं का जवाब देते हुए धनखड़ ने कहा कि अभी दूसरी पार्टियों को वर्ष 2029 में सत्ता में आने का दावा नहीं करना चाहिए। भाजपा सरकार लोगों की भावनाओं के अनुरूप अच्छा कार्य कर रही है। इसलिए आने वाले वर्षों में भी भाजपा की सरकार बनेगी।  कांग्रेस में हुए बदलाव के सवाल पर कहा कि देखते हैं कि कांग्रेस क्या कर पाती है। मुख्य अतिथि धनखड़ ने रक्तदाताओं को रक्तदाता बैज लगाकर सम्मानित किया और डॉक्टर, पैरामेडिकल टीम का शानदार ढंग से रक्तदान शिविर आयोजित करने के लिए बधाई दी । पीएम मोदी जी के 75 वें जन्म दिवस पर 75 यूनिट रक्त एकत्रित किया गया ।
रक्तदान शिविर में क्षेत्र की सरदारी, जिला अध्यक्ष विकास बाल्मीकी, विनोद भटेड़ा, विनोद बाढ़सा, अमित गुभाना, महावीर पेलपा, मनोज धनखड़, पवन लोहारी, जिला पार्षद राजेंद्र बाढ़सा, जिला पार्षद अमित पहलवान, निटू बादली ,श्याम सिलाना, संदीप सरपंच बाढ़सा, देवेंद्र सरपंच गोयला कलां, प्रदीप सरपंच कोका, हवा सिंह बादली, जोगेंद्र प्रधान, प्रदीप बुपनिया,डॉ प्रशांत, डॉ दीप्ति हैड एनसीआई ब्लड बैंक सहित अनेक गणमान्य लोग मौजूद रहे।