मुख्यमंत्री श्री मनोहर लाल ने अपने मीडिया कोर्डिनेटर जगमोहन आनन्द को करवाया पदभार ग्रहण

Jagmohan Anand
मुख्यमंत्री श्री मनोहर लाल ने अपने मीडिया कोर्डिनेटर जगमोहन आनन्द को करवाया पदभार ग्रहण

चंडीगढ़, 1 मार्च 2022

हरियाणा के मुख्यमंत्री श्री मनोहर लाल ने मंगलवार को अपने नवनियुक्त मीडिया कोर्डिनेटर जगमोहन आनंद को लघु सचिवालय स्थित कार्यालय में पदभार ग्रहण करवाया। मुख्यमंत्री ने इस अवसर पर कहा कि वे सरकार द्वारा चलाई जा रही जन कल्याणकारी योजनाओं एवं विकासात्मक परियोजनाओं का मीडिया के माध्यम से व्यापक प्रचार प्रसार करेंगे। इस अवसर पर करनाल के सांसद श्री संजय भाटिया भी मौजूद रहे।

और पढ़ें :-यूक्रेन में फंसे हर हरियाणवी को लाया जाएगा सकुशल वापिस – मुख्यमंत्री

नवनियुक्ति मीडिया कोर्डिनेटर जगमोहन आनंद ने कहा कि जो जिम्मेदारी माननीय मुख्यमंत्री जी द्वारा सौंपी गई है, वह उसका पूरी ईमानदारी व निष्ठा के साथ निर्वाह करेंगे। उन्होंने कहा कि वे मीडिया और सरकार के बीच बेहतर तालमेल स्थापित करने का हरसंभव प्रयास करेंगे एवं पत्रकारों की समस्याओं को दूर करेंगे। उन्होंने कहा की भाजपा सरकार मुख्यमंत्री श्री मनोहर लाल के नेतृत्व में पत्रकारों को पेंशन देने वाली प्रथम सरकार है। भविष्य में भी मुख्यमंत्री द्वारा पत्रकारों के कल्याण के लिए योजनाएं लागू की जाएंगी।

गौरतलब है कि जगमोहन आनन्द पूर्व में भाजपा व्यापार प्रकोष्ठ के प्रदेश उपाध्यक्ष, प्रदेश सह मीडिया प्रभारी, भाजपा के प्रदेश प्रवक्ता व जिलाध्यक्ष जैसी महत्वपूर्ण जिम्मेदारी सफलतापूर्वक निभा चुके है।