ई-मेल द्वारा हासिल हुई 14 शिकायतों को भी सुलझाया-विसवाजीत खन्ना
चंडीगढ़, 21 अप्रैल:
गेहूँ की खऱीद सम्बन्धी शिकायतों और अन्य मामलों के तत्काल निवारण को यकीनी बनाने के लिए पंजाब मंडी बोर्ड द्वारा स्थापित किए गए स्टेट कंट्रोल रूम में गेहूँ की खऱीद संबंधी प्राप्त हुई 2257 शिकायतों में से 2046 को किसानों की तसल्ली के मुताबिक हल किया गया, जबकि अन्य शिकायतें भी विचाराधीन हैं। इसी तरह कंट्रोल रूम द्वारा जारी ई-मेल के द्वारा 20 अप्रैल तक प्राप्त 14 प्रश्रों / शिकायतों को भी सुलझा लिया गया है।
इस संबंधी विस्तार में जानकारी देते हुए अतिरिक्त मुख्य सचिव विकास विसवाजीत खन्ना ने बताया कि स्टेट कंट्रोल रूम में तैनात अधिकारी और कर्मचारी कोविड -19 के मद्देनजऱ सभी 22 जिलों के लिए चल रहे खऱीद कार्यों संबंधी किसानों और आढ़तियों के मसलों का तत्काल हल निकालने में जुटे हुए हैं।
श्री खन्ना ने बताया कि गेहूँ की खऱीद प्रक्रिया ख़ासकर कोविड -19 के कठिन समय के दौरान शिकायतों या प्रश्रों का तत्काल हल निकालने के लिए कंट्रोल रूम में तैनात टीम के सदस्यों को विस्तृत हिदायतें जारी की गई हैं, क्योंकि जहाँ गेहूँ की निर्विघ्न खऱीद को यकीनी बनाना राज्य सरकार के समक्ष एक बड़ी चुनौती है, वहीं इस व्यापक कार्य के साथ जुड़े सभी हिस्सेदारों की स्वास्थ्य सुरक्षा को सुनिश्चित बनाए रखना भी ज़रूरी है।
श्री खन्ना ने आगे बताया कि मंडी बोर्ड की टीमें शिकायतें प्राप्त होने के तुरंत बाद सम्बन्धित अथॉरिटी के साथ विचार-विमर्श करके इसका सुखद हल निकालतीं हैं। उन्होंने किसानों, आढ़तियों, मज़दूरों और अन्य सम्बन्धित हिस्सेदारों से अपील की कि खऱीद प्रक्रिया के दौरान किसी किस्म की दिक्कत आने पर तुरंत अपने-अपने जिलों के कंट्रोल रूम नंबरों पर संपर्क किया जाए।
स्टेट कंट्रोल रूम पर सभी जिलों के लिए संपर्क नंबर जारी किए गए हैं, जहाँ मंडी बोर्ड की टीमों को खऱीद कार्यों से सम्बन्धित शिकायतों को सुनने के लिए तैनात किया गया है। अमृतसर जिले के किसान और आढ़तिए 0172-5101647 पर संपर्क कर सकते हैं। इसी तरह बरनाला (0172-5101673), बठिंडा (0172-5101668), फरीदकोट (0172-5101694), फतेहगढ़ साहिब (0172-5101665) और फाजि़ल्का (0172 -5101650) पर संपर्क कर सकते हैं। फिऱोज़पुर (0172-5101609), गुरदासपुर (0172-5101619), होशियारपुर (0172-5101605), जालंधर (0172-5101682), कपूरथला (0172-5101620), लुधियाना (0172-5101629) और मानसा (0172-5101648) पर संपर्क कर सकते हैं।
इसी तरह मोगा के किसान और आढ़तिए कंट्रोल रूम नंबर के साथ 0172-5101700 पर संपर्क कर सकते हैं, मोहाली (0172-5101641), पठानकोट (0172-5101651), पटियाला (0172-5101652), रोपड़ (0172-5101646), संगरूर (0172-5101692) पर संपर्क कर सकते हैं। इसी तरह एस.बी.एस. नगर (0172-5101649), श्री मुक्तसर साहिब (0172-5101659) और तरनतारन (0172-5101643) पर संपर्क कर सकते हैं।

English






