शहीदों के सपने तोडऩे वाली कांग्रेस अब शहीदों के यादचिन्हों को मिटाने में लगी -‘आप’

aapp

शहीद उधम सिंह चौंक में किए जा रहे फेरबदल के विरोध में फिरोजपुर पहुंचे विधायक बिलासपुर और पंडोरी
‘आप’ नेताओं ने कांग्रेस की तुलना काले अंग्रेजों से की 

फिरोजपुर, 20 अगस्त 2020
आम आदमी पार्टी (आप) ने स्थानीय उधम सिंह चौंक की नवीकरण और फेरबदल करने का तीखा विरोध किया है।
वीरवार को ‘आप’ के नेहाल सिंह वाला से विधायक मनजीत सिंह बिलासपुर और महल कलां से विधायक कुलवंत सिंह पंडोरी शहीद उधम सिंह चौंक को घंटाघर में बदलने की प्रशासनिक कार्यवाही के विरुद्ध ‘आप’ के स्थानीय नेताओं के साथ शहीद उधम सिंह चौंक पर पहुंचे और शहीद की प्रतिमा पर फूल-माला अर्पित कर शहीद का सम्मान किया।
स्थानीय लीडरशिप के साथ जा कर डिप्टी कमिशनर फिरोजपुर को शहीद उधम सिंह चौंक में शहीद की प्रतिमा (बुत) पर घंटाघर बनाए जाने के विरोध में मांग पत्र दिया।
इसके उपरांत मीडिया को संबोधन करते हुए मनजीत सिंह बिलासपुर और कुलवंत सिंह पंडोरी ने कहा कि पिछले 74 सालों से बारी बांध कर राज करती आ रही कांग्रेस और अकाली-भाजपा सरकारों ने परिवारवाद और सत्ता के नशे में अंधे हो कर शहीदों के सपनों को चूर-चूर कर दिया और अब यह काले अंग्रेज शहीदों के स्मारकों को ही मिटाने और छिपाने में लगे हैं।
‘आप’ नेताओं ने कहा कि आम आदमी पार्टी किसी भी कीमत पर शहीदों का अपमान नहीं होने देगी। ‘आप’ नेताओं ने फिरोजपुर प्रशासन के साथ-साथ स्थानीय कांग्रेसी विधायक परमिन्दर पिंक्की को चेतावनी दी कि यदि उन्होंने शहीद उधम सिंह की प्रतिमा पर घंटाघर के निर्माण की प्रक्रिया न रुकवाई तो उस के घर का घेराव किया जाएगा, क्योंकि परमिन्दर सिंह पिंक्की ने दशक पुराने शहीद उधम सिंह चौंक में स्थित शहीद की प्रतिमा पर घंटाघर के निर्माण कार्य का प्रशासन के साथ मिल कर उद्घाटन किया था। इतना ही नहीं सत्ताधारियों ने प्रतिमा के अपमान के विरोध में धरने पर बैठे ‘आप’ वर्करों में से मौड़ा सिंह पर हमले की निंदनीय हरकत भी की थी।
इस मौके उनके साथ पार्टी की नेता भूपिन्दर कौर, रणबीर सिंह भुल्लर, चन्द सिंह गिल, नरेश कटारिया, अमृतपाल सोढी आदि नेता मौजूद थे।