सरदार सुखबीर सिंह बादल द्वारा लखीमपुर खीरी में तीन किसानों की हत्या करने पर केंद्रीय गृह राज्य मंत्री के बेटे को तुरंत गिरफ्तार करने की मांग

“Govt slamming the door shut on farmers face “- Sukhbir Singh Badal

चंडीगढ़/03अक्टूबर 2021

शिरोमणी अकाली दल के अध्यक्ष सरदार सुखबीर सिंह बादल ने आज लखमीरपुर खीरी में शांतिपूर्वक विरोध प्रदर्शन करते हुए तीन किसानों को कुचलने और आठ अन्य को गंभीर रूप से घायल करने के लिए केंद्रीय गृह राज्य मंत्री अजय मिश्रा के  बेटे आशीष मिश्रा के खिलाफ तुरंत हत्या का मामला दर्ज करने की मांग की है।

और पढ़ो :-कांग्रेस सरकार सरपंच-पंचों को न सम्मान दे रही और न ही उचित मानदेय: भगवंत मान

यहां एक प्रेस बयान जारी करते हुए शिरोमणी अकाली दल के अध्यक्ष ने कहा कि यह बेहद दुर्भाग्यपूर्ण है कि उत्तर प्रदेश पुलिस ने अब तक इस मामले में कोई कार्रवाई नही की है। ‘‘ ऐसा लगता है कि सरकार केंद्रीय राज्य मंत्री के बेटे को बचाने की कोशिश कर रही है, जो बेहद चैंकाने वाला तथा निंदनीय है। हम न केवल आशीष मिश्रा के खिलाफ हत्या का मामला दर्ज करने की मांग करते हैं, बल्कि उनकी तत्काल गिरफ्तारी की मांग करते हैं’’।

सरदार बादल ने कहा कि यह बेहद हैरानी की बात है कि केंद्रीय गृहमंत्रालय ने अभी तक इस मामले में कोई कार्रवाई नही की है। ‘‘ देश में इससे बेहद गलत संकेत गया है। केंद्रीय गृह मंत्रालय को उत्तर प्रदेश सरकार को निर्देश देना चाहिए कि हत्या करने वाले किसानों के परिवारों को तुरंत न्याय सुनिश्चित किया जाना चाहिए। सरदार बादल ने इस निर्दयता भरे कृत्य की निंदा करते हुए कहा कि एक अनुकरणीय उदाहरण स्थापित किया जाना चाहिए कि देश अन्नदाता के खिलाफ ऐसी क्रूरता की अनुमति कभी नही देगा’’।