सरदार सुखबीर सिंह बादल ने अबोहर और बल्लूआणा में लगातार एक महीने चली बारिश

से बाढ़ से किन्नू उत्पादकों के बाग तबाह होने पर उन्हे 1 लाख रूपया प्रति एकड़ मुआवजा दिए जाने की मांग की
उन्होने लगभग 50 बाढ़ प्रभावित गांवों का दौरा करते हुए प्रत्येक गांव में पानी निकालने के लिए 3-4 पंप और सैंकड़ों लंबी पाइपें वितरित की

अबोहर/23अगस्त 2025

शिरोमणी अकाली दल के अध्यक्ष सरदार सुखबीर सिंह बादल ने आज मांग की कि अबोहर और बल्लूआणा हलके में लगातार एक महीने चली बाढ़ के कारण जिन बागवानों के किन्नू के बाग तबाह हुए, उन्हें एक लाख रूपये प्रति एकड़ का मुआवजा दिया जाना चाहिए। उन्होने जिन बागवानों की धान की फसल नष्ट हो गई उनके लिए भी 40 हजार रूपये प्रति एकड़ मुआवजा दिए जाने की मांग की।

अकाली दल अध्यक्ष सरदार सुखबीर सिंह बादल ने अबोहर और बल्लूआणा हलके के लगभग 50 गांवों का दौरा किया और उन्होने प्रत्येक गांव में तीन-चार पंप और सैंकड़ों मीटर लंबी प्लास्टिक की पाइप भी वितरित की। उन्होने शिरोमणी कमेटी से जरूरत पड़ने पर चिकित्सा शिविर लगाने का भी अनुरोध किया और पार्टी कार्यकर्ताओं से दुधारू पशुओं के लिए चारे की व्यवस्था करने और प्रभावित लोगों को खाने के पैकेट उपलब्ध कराने का भी आग्रह किया।

सरदार बादल ने किन्नू के बागवान किसानों से बातचीत करते हुए कहा कि यह बेहद दुख की बात है कि आम आदमी पार्टी की सरकार ने बाढ़ग्रस्त खेतों से पानी निकालने की व्यवस्था करने में नाकाम रहने पर सैंकड़ों एकड़ में किन्नू के बाग सूख गए। किसानों ने उन्हें बताया कि उनके किन्नू के बागों में एक महीने से पानी भरा हुआ है , लेकिन जल निकासी विभाग के किसी भी अधिकारी ने पानी निकालने की कोई कोशिश नही की। सरदार बादल से मिलकर गांव की महिलाओं ने इस बात पर अफसोस जताते हुए बताया कि आप सरकार उन्हें बुनियादी राहत सुविधाएं भी नही दे रही है।

सरदार बादल ने कहा कि यह बेहद हैरानी वाली बात है कि आप संयोजक जो मोहाली में रह रहे हैं और सिर्फ एक कमरे वाले प्रोजेक्टों का उदघाटन करने में इतने व्यस्त हैं कि उ उनहोने दोनों जिलों के बाढ़ प्रभावित इलाकों का दौरा करने से इ ंकार कर दिया। उन्होने कहा,‘‘ यहां तक कि मुख्यमंत्री भगवंत मान भी उन लोगों को कोई राहत देने में विफल रहे जिनके खेत पानी में डूब गए हैं।’’ उन्होने मुख्यमंत्री से पूछा कि 2022 में विधानसभी चुनावों से पहले किए गए वादों के अनुसार बाढ़ पीड़ितों को कोई अंतरिम राहत क्यों नही जारी की गई है? उन्होने कहा,‘‘ प्राकृतिक आपदा राहत कोष के तहत पंजाब सरकार के पास 5000 से 6000 करोड़ रूपये पड़े हुए हैं, लेकिन बाढ़ प्रभावितों को कोई पैसा जारी नही किया जा रहा है।’’

अबोहर और बल्लूआणा हलके के इंचार्ज हरबिंदर सिंह हैरी संधू और गुरतेज सिंह घुरियाणा ने अकाली दल अध्यक्ष को आश्वासन दिया कि अकाली दल अध्यक्ष द्वारा उपलब्ध कराई गई फाॅग मशीनें ग्राम पंचायतों को दी जाएंगी ताकि मलेयिा के फैलाव को रोकने में उनका इस्तेमाल किया जा सके। नेताओं ने कहा कि वे क्षतिग्रस्त ट्रांसफार्मर की मरम्मत करवाने की पूरी कोशिश करेंगें ताकि जहां भी बिजली आपूर्ति जहां भी बाधित हुई है वहां बहाल किया जा सके।

अकाली दल अध्यक्ष के साथ अन्य नेताओं में जगसीर सिंह बब्बू जैमलवाला, कौर सिंह, सतिंदरजीत सिंह मंटा और सुरेश सतीजा भी मौजूद थे। अकाली दल अध्यक्ष ने जिन गांवों का दौरा किया, उनमें खुई खेड़ा-रूकनपुरा, पटटी बिल्ला, दलमीर खेड़ा, जंडवाला हनवंता, गिददड़ावाली, दीवानखेड़ा और खुइयां भी शामिल हैं।