
तीन दिनों में कार्रवाई न की गई तो हम अदालत जाएंगें: सरदार हरचरन सिंह बैंस
पार्टी 15 फरवरी को जारी करेगी अपना चुनावी घोषणा पत्र
चंडीगढ़/13 फरवरी 2022
शिरोमणी अकाली दल ने चुनाव आयोग से कहा है कि वह दिल्ली के मुख्यमंत्री तथा आम आदमी पार्टी के संयोजक अरविंद केजरीवाल द्वारा अकाली दल के वोटरों को आम आदमी पार्टी को वोट देने के मामले में की गई चुनाव धांधली के मामले में केजरीवाल तथा आम आदमी पार्टी के खिलाफ कार्रवाई करे तथा यदि तीन दिनों में कार्रवाई न की गई तो पार्टी अदालत जाएगी।
और पढ़ें :-मोदी ने देश के लिए व सांपला ने पंजाब के लिए किए हैं बड़े कार्य: मनोज तिवाड़ी
आज यहां पार्टी के मुख्य कार्यालय में एक प्रेस कांफ्रेंस को संबोधित करते हुए शिरोमणी अकाली दल के अध्यक्ष सरदार सुखबीर सिंह बादल के प्रमुख सलाहकार श्री हरचरन सिंह बैंस ने बताया कि पार्टी ने पंजाब के मुख्य चुनाव अधिकारी द्वारा भारत क चुनाव आयोग को लिखित नोटिस देकर इस मामले में कार्रवाइ की मांग की है।उन्होने कहा कि जो वीडियो चलाई गई, वह मंजूर की गई वीडियो से अलग थी। इसीलिए ऐसा कहकर केजरीवाल तथा आम आदमी पार्टी ने भारत के संविधान का उल्लंघन किया है तथा धारा 123 के तहत आम आदमी पार्टी की मान्यता रदद होनी चाहिए तथा पार्टी के उम्मीदवारों पर छह साल के लिए चुनाव लड़ने के लिए पाबंदी लगनी चाहिए।
उन्होने कहा कि हमने चुनाव आयोग को 17 फरवरी तक कार्रवाई करने के लिए तीन दिन का नोटिस दिया है तथा यदि तीन दिनों में कार्रवाई न हुई तो पार्टी अदालत का दरवाजा खटखटाएगी।उन्होने कहा कि यह बहुत ही गंभीर मामला है कि आम आदमी पार्टी तथा इसके नेता ने चुनाव आयोग के साथ धोखा किया है , तथा इसके सबूत स्वयं आयोग के पास मौजूद हैं, इसीलिए इस मामले में कार्रवाई करनी बनती है।
अकाली दल ने चुनाव घोषणा पत्र की बात करते हुए सरदार बैंस ने यह भी बताया कि पार्टी अपना चुनाव घोषणा पत्र 15 फरवरी को जारी करेगी।उन्होने बताया कि यह चुनाव घोषणा पत्र पार्टी के मुख्य कार्यालय चंडीगढ़ में पार्टी अध्यक्ष सरदार सुखबीर सिंह बादल तथा वरिष्ठ नेता रिलीज करेंगें।

English





