अपने-अपने विभागों से संबंधित जन समस्याओं को गंभीरता से लेें तथा पूरी निष्ठा व ईमानदारी से उन समस्याओं के समाधान के लिए उचित कार्रवाई करें

ਮਾਫ਼ ਕਰਨਾ, ਇਹ ਖਬਰ ਤੁਹਾਡੀ ਬੇਨਤੀ ਭਾਸ਼ਾ ਵਿੱਚ ਉਪਲਬਧ ਨਹੀਂ ਹੈ। ਕਿਰਪਾ ਕਰਕੇ ਇੱਥੇ ਦੇਖੋ।

चण्डीगढ़, 15 सितंबर :- हरियाणा के बिजली मंत्री चौधरी रणजीत सिंह ने अधिकारियों को निर्देश दिए कि वे अपने-अपने विभागों से संबंधित जन समस्याओं को गंभीरता से लेें तथा पूरी निष्ठा व ईमानदारी से उन समस्याओं के समाधान के लिए उचित कार्रवाई करें ताकि आमजन को योजनाओं का लाभ आसानी से मिल सके।

बिजली मंत्री आज सिरसा में लोगों की समस्याएं सुन रहे थे। इस दौरान आमजन ने उनके समक्ष बिजली, पेयजल, गलियों के निर्माण, मरम्मत व विभिन्न विभागों से संबंधित समस्याएं रखी।

बिजली मंत्री ने कहा कि 18 सितंबर रविवार को मुख्यमंत्री श्री मनोहर लाल सिरसा दौरे पर आ रहेे हैं। इस दौरान मुख्यमंत्री विभिन्न कार्यक्रमों में शिरकत करेंगे तथा जनता दरबार में लोगों की समस्याएं भी सुनेंगे।
बिजली मंत्री ने कहा कि रानियां हलका के 26 गांवों की सडक़ों की मरम्मत के लिए 25 करोड़ रुपये की राशि के एस्टीमेट भेजे गए हैं। इन सडक़ों के एस्टीमेट की मंजूरी के बाद सडक़ों के पुन:उद्धार का कार्य पूरा करवा दिया जाएगा। इससे रानियां हलके के लोगों को आवागमन के लिए बेहतर परिवहन सुविधा मिलेगी।

सीएम किसान एवं मजदूर दुर्घटना वित्तीय सहायता योजना के किए चेक वितरित

चौधरी रणजीत सिंह ने मुख्यमंत्री किसान एवं मजदूर दुर्घटना वित्तीय सहायता योजना के तहत आज तीन लाख रुपये की राशि के चेक छ: किसान एवं मजदूरों को वितरित भी किए। इस योजना के तहत किसानों व मजदूरों को कार्य के दौरान दुर्घटना की स्थिति में विभिन्न मदों में वित्तीय सहायता प्रदान की जाती है।