हरियाणा के राज्यपाल श्री बंडारू दत्तात्रेय ने आज राष्ट्रपति भवन में राष्ट्रपति श्रीमती द्रौपदी मुर्मू से शिष्टाचार मुलाकात की

Sorry, this news is not available in your requested language. Please see here.

चंडीगढ़ ,5 सितंबर —हरियाणा के राज्यपाल श्री बंडारू दत्तात्रेय ने आज राष्ट्रपति भवन में राष्ट्रपति श्रीमती द्रौपदी मुर्मू से शिष्टाचार मुलाकात की l उन्होंने गुलदस्ता भेंट किया और प्रदेश की योजनाओं ऐतिहासिक व सांस्कृतिक पृष्ठभूमि पर चर्चा की श्री दत्तात्रेय ने प्रदेश में महिला सशक्तिकरण के क्षेत्र में हो रहे कार्यों के बारे में भी बताया !उन्होंने कहा कि वर्तमान सरकार के कार्यकाल में महिलाओं के जीवन स्तर में सुधार आया है इसके साथ साथ देश में महिला राष्ट्रपति के बनने से महिलाओं का मनोबल बढ़ा है l प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी जी द्वारा हरियाणा से चलाए गए बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ अभियान के सकारात्मक परिणाम सामने आए हैं उन्होंने कहा कि आज हरियाणा कृषि खेल अन्य ऑटोमोबाइल और शिक्षा के क्षेत्र में देश में अग्रणी है इसके साथ साथ प्रदेश सरकार द्वारा हरियाणा में महिलाओं को और युवाओं को स्टार्टअप से जोड़ने के लिए एमएसएमई विभाग का गठन किया गया है इतना ही नहीं हरियाणा में महिला सशक्तिकरण के लिए 50,000 सहायता समूह का गठन किया गया है इन समूहों को इस वर्ष 200 करोड़ ऊपर की सहायता राज्य सरकार द्वारा दी गई है उन्होंने कहा कि और देश में जहां 75000 शुरू हुए हैं वही हरियाणा में 4000 स्टार्टअप शुरू किए गए हैं इनमें महिलाओं की महत्वपूर्ण भूमिका है इस शिष्टाचार मुलाकात में श्री दत्तात्रेय ने राष्ट्रपति श्रीमती द्रौपदी मुर्मू का धन्यवाद करते हुए कहा कि सदैव उनका आशीर्वाद हमें मिलता रहेगा और हरियाणा प्रदेश महिलाओं के सशक्तिकरण में और आगे बढ़ेगा l

 

और पढ़ें:-
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के जीवन से अनेकों बातें सीखनें की आवश्यकता: धनखड़