पत्रकार हरदीप कौर की पहली पुस्तक का विमोचन करेंगे विधानसभा स्पीकर

मोहाली : 24 अकतूबर 2024 

करीब दो दशक से पंजाबी पत्रकारिता में सक्रिय हरदीप कौर की पहली पुस्तक का विमोचन पंजाब विधानसभा के स्पीकर कुलतार सिंह संधवा 27 अक्टूबर को चंडीगढ़ में करेंगे। हरदीप कौर लंबे समय से महिलाओं के अधिकारों की लड़ाई लड़ रही संस्था दिशा वूमैन वैलफेयर ट्रस्ट की राष्ट्रीय अध्यक्ष हैं। ट्रस्ट की चेयरपर्सन डॉ.रिम्मी सिंगला ने आज यहां जारी एक जानकारी में बताया कि हरदीप कौर ने अपने सामाजिक कार्यक्रमों के माध्यम से महिलाओं की समस्याओं को उठाया है। इन्हीं समस्याओं को आधार बनाकर उन्होंने ‘श्मशान घाट सौ गया’ नामक किताब लिखी है। यह किताब रिलीज होने से पहले ही सुर्खियों में है। कई नामी लेखक इस किताब के बारे में अपना रिव्यू दे चुके हैं।

सिंगला ने बताया कि 27 अक्टूबर को चंडीगढ़ प्रेस क्लब में आयोजित होने वाले विमोचन समारोह में पंजाब विधानसभा के स्पीकर कुलतार सिंह संधवा बतौर मुख्य अतिथि भाग लेंगे। पंजाब राज महिला आयोग की अध्यक्ष राज लाली गिल इस समारोह की अध्यक्षता करेंगी।

इस अवसर पर मोहाली के विधायक कुलवंत सिंह, बल्लूआणा विधानसभा हलके के विधायक अमनदीप सिंह मुसाफिर तथा पद्मश्री जगजीत सिंह दर्दी बतौर विशेष अतिथि भाग लेंगे। वरिष्ठ पत्रकार एवं साहित्य चिंतक जगतार भुल्लर, कहानीकार एवं विशलेषक जसवीर राणा, लेखक, कवि एवं अनुवादक दीपक चनारथल भी विशेष रूप से भाग लेकर हरदीप कौर की पहली पुस्तक के बारे में चर्चा करेंगे।