लगभग 594 लाख रुपये के अनुमान को दी जा चुकी है प्रशासनिक स्वीकृति
चंडीगढ़, 23 अगस्त 2021 हिसार शहर की महाबीर कॉलोनी में जल घरों की विशेष मरम्मत, नवीनीकरण और गाद निकालने के लिए दिनांक 04 सितंबर 2020 को 593.95 लाख रुपये के एक अनुमान को प्रशासनिक स्वीकृति प्रदान की गई है तथा कार्य प्रगति पर है। यह जानकारी सहकारिता मंत्री श्री बनवारी लाल ने हरियाणा विधानसभा के मानसून सत्र के दौरान एक प्रश्न के उत्तर में दी।
उन्होंने बताया कि कैमरी रोड हिसार में द्वितीय जलघर की विशेष मरम्मत/आवर्धन के लिए दिनांक 30 जून, 2021 को 713.05 लाख रुपये के एक दूसरे अनुमान को प्रशासनिक स्वीकृति प्रदान की गई है। इस कार्य के लिए, निविदा 25 अगस्त, 2021 को खोली जाएगी।

English






