प्रदेश में शांति और सौहार्दपूर्ण माहौल बनाए रखने के लिए करें प्रभावी मॉनिटरिंग: मुख्यमंत्री

Sorry, this news is not available in your requested language. Please see here.

जयपुर, 29 अप्रेल । मुख्यमंत्री श्री अशोक गहलोत ने कहा कि राज्य सरकार प्रदेश में कानून-व्यवस्था सुदृढ बनाए रखने के लिए प्रतिबद्ध है। अपराध के खिलाफ सरकार की नीति जीरो टॉलरेंस की रही है। उन्होंने निर्देश दिए कि अधिकारी राज्य में शांति एवं सौहार्दपूर्ण माहौल बनाए रखने के लिए प्रभावी मॉनिटरिंग सुनिश्चित करें।
श्री गहलोत शुक्रवार शाम को मुख्यमंत्री निवास पर प्रदेश में कानून-व्यवस्था की समीक्षा कर रहे थे। उन्होंने कहा कि प्रदेशभर में 3 मई को ईदुलफितर और परशुराम जयंती पर कार्यक्रम आयोजित किए जाऐंगे। ऐसे में पुलिस प्रो-एक्टिव एप्रोच के साथ कानून व्यवस्था बनाऐ रखे। उन्होंने शांति एवं सौहार्द को बिगाडने वाले तत्वों की पहचान कर उनके विरूद्ध उचित कानूनी कार्यवाही करने के निर्देश दिए।
बैठक में गृह राज्यमंत्री श्री राजेन्द्र सिंह यादव ने कहा कि पुलिस द्वारा अपराधियों पर की गई कार्रवाई को विभिन्न माध्यमों के जरिये जनता तक पहुंचाया जाए, ताकि आमजन में विश्वास और अपराधियों में भय पैदा हो।
बैठक में मुख्य सचिव श्रीमती उषा शर्मा, पुलिस महानिदेशक श्री एम.एल. लाठर, अतिरिक्त मुख्य सचिव गृह श्री अभय कुमार, प्रमुख शासन सचिव वित्त श्री अखिल अरोड़ा, एडीजी क्राइम श्री आरपी मेहरड़ा, एडीजी एसओजी श्री अशोक राठौड़, एडीजी कानून-व्यवस्था श्री हवासिंह घुमरिया सहित अन्य वरिष्ठ अधिकारी मौजूद थे।

 

और पढ़ें :-  प्रतापगढ़ व जालोर में नए मेडिकल कॉलेज खोलने के प्रस्ताव को केन्द्र दे शीघ्र मंजूरी: मुख्यमंत्री

—-