गाड़िया लोहार कल्याण संघ, हिसार के एक प्रतिनिधिमंडल ने आज मुख्यमंत्री के राजनीतिक सचिव श्री कृष्ण कुमार के साथ मुलाकात की और विमुक्त घुमंतु जाति के कल्याणार्थ एक मांगपत्र सौंपा

news makahni
news makhani

चंडीगढ़, 15 जुलाई- गाड़िया लोहार कल्याण संघ, हिसार के एक प्रतिनिधिमंडल ने आज मुख्यमंत्री के राजनीतिक सचिव श्री कृष्ण कुमार के साथ मुलाकात की और विमुक्त घुमंतु जाति के कल्याणार्थ एक मांगपत्र सौंपा।

श्री कृष्ण कुमार ने प्रतिनिधिमंडल की बातों को सहानुभूति पूर्वक सुना और मुख्यमंत्री के संज्ञान में लाकर यथाशीघ्र पूरा कराने का आश्वासन दिया उन्होंने कहा कि हरियाणा के मुख्यमंत्री श्री मनोहर लाल के नेतृत्व में राज्य सरकार ‘हरियाणा एक, हरियाणवी एक’ के आदर्श के अनुसार कार्य कर रही है और अंत्योदय की भावना को ध्यान में रखते हुए पंक्ति में खड़े अंतिम व्यक्ति तक सरकारी योजनाओं का लाभ पहुँचाने के लिए लगातार प्रयासरत है।

बातचीत के दौरान अनुसूचित जाति एवं पिछड़ा वर्ग कल्याण विभाग की महानिदेशक श्रीमती रेणु एस फुलिया और अन्य अधिकारी मौजूद रहे।