परिवहन मंत्री श्री मूलचंद शर्मा ने कहा कि दिवाली तक बल्लभगढ़ और फरीदाबाद के सौ फीसदी लोगों को वैक्सीन लगाने का कार्य पूरा कर लिया जाएगा।

MULCHAND SHARMA
परिवहन मंत्री श्री मूलचंद शर्मा ने कहा कि दिवाली तक बल्लभगढ़ और फरीदाबाद के सौ फीसदी लोगों को वैक्सीन लगाने का कार्य पूरा कर लिया जाएगा।

Sorry, this news is not available in your requested language. Please see here.

चंडीगढ़, 1 अक्तूबर 2021

हरियाणा के परिवहन मंत्री श्री मूलचंद शर्मा ने कहा कि दिवाली तक बल्लभगढ़ और फरीदाबाद के सौ फीसदी लोगों को वैक्सीन लगाने का कार्य पूरा कर लिया जाएगा। इसी के मद्देनजर शहर में जगह-जगह कैंप लगाए जा रहे हैं और लगभग 90 प्रतिशत शहरवासियों को वैक्सीन लग चुकी है।

और पढ़ो :-यूएलबी के फ्रंट लाइन वर्करों के लिए आयोजित होगा विशेष वैक्सीन अभियान-स्वास्थ्य मंत्री

श्री मूलचंद शर्मा आज बल्लभगढ़ की चावला कॉलोनी स्थित गुरुद्वारे में वैक्सीनेशन कैंप के शुभारंभ अवसर पर बोल रहे थे ।

उन्होंने बल्लभगढ़ सेक्टर-3 में पक्षियों के लिए बनाए गए दाना-पानी पार्क में  पौधारोपण भी किया। उन्होंने कहा कि भविष्य में यह पार्क पूरे फरीदाबाद में पक्षी प्रेमियों के लिए बहुत ही सुंदर जगह होगी, जहां वे पक्षियों को दाना-पानी डालकर पुण्य कमा सकेंगे।

उन्होंने बताया कि पक्षियों को दाना डालने के लिए कोई ऐसा स्थान नहीं था, जहां कोई व्यक्ति जाकर पक्षियों को दाना डाल सके। इसी उद्देश्य के साथ उन्होंने इस पार्क का निर्माण कराकर इसका नाम-दाना पानी पार्क रखा है।
श्री मूलचंद शर्मा ने बताया कि इस पार्क में 200 पौधे लगाए गए हैं। इसके अलावा, बल्लभगढ़ में विभिन्न स्थानों पर पौधारोपण अभियान के तहत लगभग एक लाख पौधे और जिला फरीदाबाद में लगभग तीन लाख पौधे लगाए गए हैं।