मिशन चढ़दी कला के तहत – लाला प्रभदियाल ट्रस्ट द्वारा बाढ़ प्रभावित क्षेत्रों के स्कूलों के विद्यार्थियों में बाँटी गईं 237 स्कूल बैग किटें

अजनाला, 11 अक्टूबर 2025

जिला डिप्टी कमिश्नर श्रीमती साक्षी साहनी के दिशा-निर्देशों और जिला शिक्षा अधिकारी (से. सि.) श्री राजेश शर्मा तथा जिला प्रशासन के सहयोग से रेड क्रॉस सोसाइटी अमृतसर के सचिव श्री सैमसन मसीह की अगुवाई में बाढ़ प्रभावित इलाकों के सरकारी स्कूलों में पढ़ने वाले विद्यार्थियों की मदद के लिए आगे आई सामाजिक संस्थाओं द्वारा विभिन्न सरकारी स्कूलों में बच्चों को स्कूल बैग, शैक्षिक सामग्री आदि बाँटने के जारी अभियान के तहत आज अजनाला के नजदीकी गाँव गुराला के सरकारी मिडल और एलीमेंट्री स्कूलों के विद्यार्थियों के बीच स्कूल बैग किटें वितरण समारोह आयोजित किया गया।

समारोह के दौरान लाला प्रभदियाल धर्मशाला ट्रस्ट अमृतसर के ट्रस्टी सदस्य श्रीमती मंजू पिशौरिया, मिथुन पिशौरिया, राघव पिशौरिया और सूरज पिशौरिया के प्रयासों से विद्यार्थियों में करीब सवा लाख रुपये मूल्य की कुल 237 स्कूल बैग किटें तथा अन्य आवश्यक शैक्षिक सामग्री वितरित की गई।

इस अवसर पर स्कूल की मुख्य अध्यापिका श्रीमती अमनजीत कौर और मुख्य अध्यापक श्री तरसेम लाल ने ज़रूरतमंद बच्चों की सहायता के लिए सामाजिक संगठनों के इस नेक कार्य के लिए धन्यवाद किया और कहा कि बाढ़ प्रभावित क्षेत्रों के बच्चों को मिली यह तात्कालिक मदद उनकी पढ़ाई जारी रखने में सहायक होगी तथा स्कूल में उनकी हाज़िरी बढ़ाने में मदद करेगी।

इस अवसर पर पंकज सिंह, विवेक कुमार, अशोक कुमार, रशपिंदर कौर, हरप्रताप सिंह, तरसेम सिंह आदि मौजूद थे।