फगवाड़ा, 31 जनवरी : फगवाड़ा विधानसभा से भारतीय जनता पार्टी के प्रत्याशी विजय सांपला ने आज कें्रदीय मंत्री सोमप्रकाश, भाजपा के राष्ट्रीय महासचिव दुष्यंत गौतम व प्रदेश महामंत्री भाजपा पंजाब राजेश बगगा की उपस्थिति में अपना नामांकन पत्र दाखिल किया। केंद्रीय मंत्री व पूर्व विधायक फगवाड़ा सोमप्रकाश ने सांपला के नामांकन की प्रस्तावना की तथा अमित सांपला कवरिंग कैंडिडेट रहे।
नामांकन पत्र दाखिल करने से पहले चुनाव कार्यालय में कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए दुष्यंत गौतम ने कहा कि भाजपा ने अपना एक बड़ा चेहरा जो कि पहले होशियारपुर से सांसद, केंद्रीय मंत्री व पंजाब भाजपा के प्रदेशाध्यक्ष रह चुके हैं और इस समय राष्ट्रीय अनुसूचित जाति आयोग के चेयरमैन हैं। गौतम ने कहा कि उन्हें पूर्ण विश्वास है कि जिस तरह विजय सांपला को पहले सांसद चुनकर फगवाड़ा वासियों ने फगवाड़ा की सेवा का मौका दिया तथा इस बार फगवाड़ा से विधायक चुनकर सांपला को फगवाड़ा की सेवा का मौका देंगे। उन्होंने आगे कहा कि उन्हें पूरी उम्मीद है कि सांपला विधायक चुनने के बाद फगवाड़ा का चहूमुखी विकास सुनिश्चित करेंगे।
कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए सोमप्रकाश ने प्रण लिया कि वह ना सिर्फ विजय सांपला का साथ देंगे, बल्कि पंजाब विधानसभा में फगवाड़ा का विधायक बनाकर भेजेंगे। उन्होंने आगे कहा कि जिस तरह फगवाड़ा वासी सांपला को प्यार दे रहे हैं, उससे लगता है कि सांपला भारी बहूमुत से विजयी होंगे।
इस अवसर पर सोहन लाल बंगा पर्व चेयरमैन इंप्रूवमेंट ट्रस्ट फगवाड़ा, बलभद्र सेन दुग्गल, राजीव पावा, मीना परमार चुनाव प्रभारी, तेजस्वी भारद्वाज, पंकज चावला, सुरिंदर चोपड़ा, रमेश सचदेवा, मीडिया इंचार्ज सुनील मदान, अनुराग मानखंड, अनिरुद्ध कुमरा, अशोक दुग्गल, राजपाल घई, साहिल सांपला, राज कुमार गुप्ता, कमल कपूर, राजिंदर कपूर, जतिन वोहरा, महिंदर थापर, हरविंदर शर्मा, भारत भूषण, भर्ती शर्मा, चंदा मिश्रा, संजय ग्रोवर,गुरदीप दीपा, ओमप्रकाश बिट्टू, परमोद मिश्रा, हरीश मास्टर, लक्की सर्वत्ता,मिंटू, कमल माटा, राम चंद्र, जंगल नायब, दीपक सोनी,मनिंदर, रजनी बाला खजुर्ला,मनिंदर बैंस, हर्ष वीरजी,विनोद शर्मा, भर्ती शर्मा,जसवीर कौर,अंजु खुराना, नीतू सैनी,कमलजीत, जस, लाडी, परमजीत, राकेश शर्मा सहित सैंकड़ों कार्यकर्ता मौजूद थे।

English






