अहिंसा और शांति के रास्ते ही हम आगे बढ़ेंगे

Sorry, this news is not available in your requested language. Please see here.

जयपुर, 2 अप्रेल। राज्य सरकार की ‘शांति और अहिंसा‘ की भावना को साकार करती ‘जीतो अहिंसा रन‘ रविवार को आयोजित हुई। मुख्यमंत्री श्री अशोक गहलोत ने सुबह 6.30 बजे श्री महावीर जैन दिगंबर विद्यालय से फ्लैग ऑफ कर धावकों का उत्साहवर्धन किया।
श्री गहलोत ने कहा कि भगवान श्री महावीर और राष्ट्रपिता महात्मा गांधी के अहिंसा, शांति और सत्य के आदर्श आज भी प्रासंगिक है। हम सभी को उनके बताए रास्तों पर चलने के साथ उनके संदेशों को जन-जन तक पहुंचाना चाहिए। हमें मैराथन जैसी गतिविधियों में हिस्सा लेकर जीवन में अहिंसा का प्रण लेना चाहिए। उन्होंने कहा कि वही परिवार, समाज, प्रदेश आगे बढ़ता है, जो अहिंसा और शांति के रास्ते पर चलता हैै।
मुख्यमंत्री ने कहा कि अहिंसा एवं शांति के रास्ते से ही भारत आगे बढ़ रहा हैै। राजस्थान सरकार भी इसी सोच के साथ प्रतिबद्धता से जनकल्याण की दिशा में कार्य कर रही है। पूरे देश में राजस्थान एकमात्र राज्य है, जहां अहिंसा एवं शांति विभाग बनाया गया है। उन्होंने कहा कि आजादी की जंग भी सत्य और अहिंसा के आधार पर जीती गई। पूरी दुनिया में भारत से ही अहिंसा और शांति का संदेश फैला है।
श्री गहलोत ने कहा कि जैन इंटरनेशनल ट्रेड ऑर्गेनाइजेशन (जीतो) और लेडीज विंग की यह पहल युवाओं को प्रेरित करेगी। उन्होंने अक्टूबर में प्रस्तावित ‘जीतो कनेक्ट 2023‘ के पोस्टर का विमोचन भी किया।
इस अवसर पर आदर्श नगर विधायक श्री रफीक खान, जीतो जयपुर चैप्टर के चेयरमैन श्री नितिन जैन, जीतो कनेक्ट के कन्वीनर श्री विमल सिंघवी और महिला मुख्य संरक्षक जयपुर श्रीमती सलोनी जैन सहित अन्य पदाधिकारी, आयोजक और हजारों धावक उपस्थित रहे।

 

और पढ़ें :-  जोधपुर पुलिस ट्रेनिंग स्कूल में प्रशिक्षणार्थियों की संख्या में वृद्धि