दिवाली बंपर – 2020 के डेढ़ करोड़ रुपए के विजेता ने दस्तावेज़ जमा करवाए

first prize of Punjab Government's Maa Lakshmi Diwali Puja Bumper-2020
चंडीगढ़, 23 नवंबर:
पंजाब सरकार के माँ लक्ष्मी दिवाली पूजा बंपर -2020 के पहले इनाम के एक विजेता द्वारा आज इनामी राशि प्राप्त करने के लिए दस्तावेज़ जमा करवा दिए गए हैं।
इस सम्बन्धी एक प्रवक्ता ने बताया कि इस बार दिवाली बंपर का 3 करोड़ रुपए का पहला इनाम दो विजेताओं को दिया जाना था। यानि कि डेढ़ -डेढ़ करोड़ रुपए के दो विजेता 18 नवंबर को निकाले गए ड्रा में ऐलाने गए थे। इनमें से टिकट ए -844290 के विजेता वरिन्दर पाल ने अपनी टिकट और ज़रुरी दस्तावेज़ आज लॉटरी विभाग के पास जमा करवा दिए हैं। वरिन्दर सुनाम शहर (जि़ला संगरूर) का रहने वाला है।
प्रवक्ता के अनुसार जल्द ही लॉटरी इनाम का पैसा विजेता के खाते में डाल दिया जायेगा। काबिलेगौर है कि पंजाब सरकार द्वार जारी बंपर लॉटरियों के पहले इनामों का ऐलान बिकी टिकटों में ही किया जाता है और ऐसा करने वाला पंजाब देश का एकमात्र ऐसा राज्य है जहां हर बंपर के बाद कोई न कोई व्यक्ति करोड़पति बनता है।