रामपुरा फूल मामले में महिला आयोग ने 13 फरवरी तक मांगी रिपोर्ट

बठिंडा जिले के कस्बा रामपुरा फूल में एक निहंग द्वारा एक लडक़ी को कैद करके रखने, शारीरिक शोषण करने और करंट लगाए जाने सम्बन्धी मामले में कार्यवाही करते हुये पंजाब राज्य महिला आयोग ने ब्यूरो ऑफ इन्वेस्टिगेशन पंजाब और एस.एस.पी. बठिंडा से 13 फरवरी, 2020 तक रिपोर्ट तलब की है।
इस सम्बन्धी जानकारी देते हुये महिला आयोग की चेयरपर्सन श्रीमती मनीषा गुलाटी ने बताया कि मीडिया के द्वारा यह मामला उनके ध्यान में आया था।
अपने आदेशों में उन्होंने कहा कि इस मामले की जांच एस.पी. रैंक के अधिकारी से करवा के आयोग को सूचित किया जाये।