
तुगलकी फरमान की वापसी सुनिश्चित बनाने के लिए सरकार की ईंट से ईंट बजाकर रख देंगें
मंडियों में किसानों तथा आढ़तियों की मदद के लिए यूथ अकाली दल की ड्यूटी लगाई
यूथ अकाली दल के अध्यक्ष सरदार परमबंस सिंह रोमाणा ने घोषणा की है कि यदि चन्नी सरकार ने धान की खरीद के मामले में आढ़तियों तथा सैलर वालों का जारी किए नोटिस 48 घंटों में वापिस न लिए तो फिर यूथ अकाली दल खाद्य एवं सप्लाई मंत्री भारत भूषण आशू के घर का घेराव करेगा।
आज यहां प्रेस कांफ्रेंस को संबोधित करते हुए यूथ अकाली दल के अध्यक्ष ने कहा है कि हैरानी वाली बात है कि अपने आप को आम आदमी की सरकार बताने वाली चन्नी सरकार ने किसानों को तंग परेशान करने लिए हर हथकंडा अपनाया हुआ है। उन्होने कहा कि चन्नी सरकार ने आढ़तियों को नोटिस जारी करके धान की खरीद बंद करने की धमकी दी है, तथा ऐसी धमकी बिल्कूल ही बर्दाश्त नही की जाएगी। अमलोह मंडी के आढ़तियों को जारी किया गया नोटिस दिखाते हुए सरदार परमबंस सिंह रोमाणा ने कहा कि इन नोटिसों में स्पष्ट धमकी दी गई है कि यदि आढ़तियों ने 17 फीसदी से ज्यादा नमी वाली धान खरीदी तो खरीद केंद्र बंद किए जाएंगें।
उन्होने कहा कि यह नोटिस असल में किसानों को डराने तथा धमकाने के साथ साथ उनकी छह महीनों में बेटों की तरह पाली फसल खरीदने से इंकार करने का बहाना है। उन्होने कहा कि यूथ अकाली दल राज्य के किसानों , आढ़तियों तथा सैलर वालों के साथ कंधे के साथ कंधा मिलाकर खड़ा है तथा सरकार के किसी भी तुगलकी फरमान को वापिस लेना सुनिश्चित किया जाएगा।
सरदार रोमाणा ने यह भी बताया कि उन्होने यूथ अकाली दल के जिला अध्यक्षों की ड्यूटी मंडियों में किसानों तथा आढ़तियों के साथ डटकर खड़े रहने की लगा दी है तथा जहां तक भी किसानों तथा आढ़तियों को मुश्किलें आई तो यूथ अकाली दल कार्यकर्ता डटकर उनका साथ देंगें तथा सरकारके किसी भी किसान विरोधी तथा आढ़ती विरोधी कदम का पुरजोर विरोध करेंगें।
सरदार रोमाणा ने कहा कि हमने 48 घंटे का नोटिस दिया है , यदि सरकार ने तुगलकी फरमान वापिस न लिया तो फिर हम भारत भूषण आशू का घेराव करेंगें तथा किसान विरोधी तथा आढ़ती विरोधी सरकार को बेनकाब करेंगें।
इस अवसर पर परमिंदर सिंह बोहारा, स. प्रभजोत सिंह धालीवाल, स. सर्बजोत सिंह झिंजर, रविंदर सिंह खेड़ा, गुरदीप सिंह गोसा, सुरिंदर सिंह बब्बू, लवजीत शाहदीन, मनप्रीत सिंह मंना , संदीप सिंह कलोता शामिल थे।

English





